19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama से कटेगा अनुज कपाड़िया का पत्ता? गौरव खन्ना के फैंस इस बात को लेकर परेशान, लगा रहे ये कयास

अनुपमा का ट्रैक नया मोड़ लेते दिख रहा है. एक तरफ पाखी और आदिक की लवस्टोरी तो दूसरी तरफ अनुज- अनुपमा की जिंदगी में छोटी अनु आ गई है. अनुपमा शाह और कपाड़िया परिवार के बीच अपना बैलेंस बना रही है.

Anupama: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), गौरव खन्ना (Gaurav Khanna), सुंधाशु पांडे स्टारर स्टार प्लस का शो अनुपमा (Anupama) दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. शो की टीआरपी हर दिन के साथ बढ़ ही रही है. अनुज- अनुपमा की जिंदगी में छोटी अनु आ गई है और उसके आने से दोनों काफी खुश है. इस बीच अनुज के फैंस शो के मेकर्स से हैप्पी नहीं है क्योंकि उन्होंने अनुज का स्क्रीन टाइम कर दिया गया है.

फैंस इस बात से है नाराज

दरअसल, अनुपमा में फैंस अनुज और अनुपमा की शादी का इंतजार कर रहे थे. अब दोनों की शादी हो चुकी है और वो एक खुशहाल मैरिड लाइफ बिता रहे है. इस बीच उनकी जिंदगी में छोटी अनु के आने से खुशियां बढ़ गई है. अब गौरव खन्ना का स्क्रीन टाइम कर दिया गया और इस बात से उनके चाहने वाले खुश नहीं है. फैंस कयास लगा रहे है कि कहीं उन्हें शो से हटाया तो नहीं जा रहा.

अनुज शो को कहेंगे अलविदा?

अनुज यानी गौरव खन्ना के फैंस ये दावा कर रहे है कि अनुज का किरदार अब खत्म किया जा सकता है. ट्विटर पर यूजर्स उनको लेकर अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे है. ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि वो किसी अन्य शो की तलाश में है. हालांकि इसपर मेकर्स या एक्टर की ओर से कोई भी ऑफिशियल कुछ नहीं आया है.


Also Read: Anupama Today Episode: बरखा ने पाखी को अनुपमा के खिलाफ भड़काया, क्या वो करेगी अपनी मां से सवाल?

अनुपमा का लेटेस्ट ट्रैक

अनुपमा के ट्रैक की बात करें तो अनुपमा छोटी अनु को लेकर किंजल के चेकअप के लिए अस्पताल जाती है. लेकिन रास्ते में छोटी अनु का एक्सीटेंड होने से बचता है. अनुपमा इसी सब में उलझ जाती है और वक्त पर हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाती. वनराज ये सब जानकर अनुपमा पर काफी गुस्सा होता है और उसे ये जिम्मेदारी से हटने कहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें