16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: कौन है डिंपल, जिसके लिए शो में अनुपमा ले रही गुंडों से कड़ी टक्कर

अनुपमा में इन दिनों डिंपल वाला ट्रैक चल रहा है. डिंपल की मदद के लिए अनुपमा उसके साथ है. हालांकि डिंपल के पति ने ही उसका साथ छोड़ दिया, लेकिन काव्या, किंजल और अनुज ने उसका साथ नहीं छोड़ा.

Undefined
Anupama: कौन है डिंपल, जिसके लिए शो में अनुपमा ले रही गुंडों से कड़ी टक्कर 6

अनुपमा में इन दिनों नये किरदार की एंट्री हुई है, जिसका नाम डिंपल है. डिंपल की मदद के लिए अनुपमा ने उसका हाथ पकड़ा है और वो गुंडों से लड़ गई. वो किसी भी कीमत पर उसके गुनाहगारों को सजा दिलवा कर रहेगी.

Undefined
Anupama: कौन है डिंपल, जिसके लिए शो में अनुपमा ले रही गुंडों से कड़ी टक्कर 7

अनुपमा में डिंपल का रोल निशी सक्सेना निभा रही हैं. निशी ने इस रोल से बहुत कम समय में ही दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना ली है. चलिए आपको बताते है वो कौन है.

Undefined
Anupama: कौन है डिंपल, जिसके लिए शो में अनुपमा ले रही गुंडों से कड़ी टक्कर 8

निशी सक्सेना अनुपमा से पहले नीमा डेन्जोंगपा सीरियल में नजर आ चुकी है. उन्होंने स्टार कास्ट के साथ अपनी तसवीरें भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हुई है. शो में वो बबीता का रोल निभाती थी.

Undefined
Anupama: कौन है डिंपल, जिसके लिए शो में अनुपमा ले रही गुंडों से कड़ी टक्कर 9

निशी सक्सेना भोपाल से है. निशी को जब अनुपमा में रोल के लिए कॉल आया तो वो मना नहीं क सकी. इसका हिस्सा बनने पर एक्ट्रेस ने कहा कि, मैं अनुपमा का हिस्सा बनकर धन्य महसूस कर रही हूं. यह इतना बड़ा शो है और मुझे यह किरदार निभाने का मौका मिला. यह मेरे लिए जीवन में एक बार मिलने वाले अवसर की तरह है.

Undefined
Anupama: कौन है डिंपल, जिसके लिए शो में अनुपमा ले रही गुंडों से कड़ी टक्कर 10

निशी सक्सेना असल लाइफ में काफी ग्लैमरस है. इंस्टाग्राम पर उनकी एक से बढ़कर एक तसवीरें मौजूद है. हर ड्रेस में वो काफी स्टनिंग लगती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें