उर्वशी ढोलकिया से लेकर मदालसा शर्मा तक, इन 7 एक्ट्रेसेस ने नेगेटिव रोल से जीता दर्शकों का दिल

Prabhat khabar Digital

logo_app

सीरियल 'अनुपमा' में काव्या का रोल निभा रहीं मदालसा शर्मा लोगों के दिलों में बस गई हैं. वो अपने दमदार रोल और स्टनिंग लुक्स से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. वो मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं.

| instagram

logo_app

रश्मि देसाई ने 'उतरन' में अपने किरदार तपस्या राठौर के किरदार से लोगों का खूब दिल जीता था. इसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया था.

| instagram

logo_app

कोमोलिका का नाम सुनते ही ग्लैमरस अंदाज ने मॉडल वॉक करती उर्वशी ढोलकिया आप भी लोग फेवरेट हैं. कसौटी ज़िंदगी की में निभाया गाया यह किरदार आज भी हिट है.

| instagram

जेनिफर विंगेट ने सीरियल ‘बेहद’ और ‘बेहद 2’ में माया का रोल निभाया था, जिसमें उनका किरदार एक साइको लवर का था जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया.

| instagram

नागिन से फेमस हुई एक्ट्रेस अनीता हंसनदानी को सीरियल मोहब्बतें में शगुन के नेगेटिव रोल के लिए भी काफी पसंद किया गया.

| instagram

‘बालिका वधू’ में रूप दुर्गापाल के किरदार सांची को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

| instagram

क्योंकि सास भी कभी बहू थी में मोहिनी के नाम से मशहूर हुईं तसनीम ने सीरियल ‘अनुपमा’ में राखी दवे के किरदार से दर्शकों को एंटरटेन कर रहीं हैं.

| instagram

सीरियल बनूं मैं तेरी दुल्हन से काम्या पंजाबी ने लोगों का खूब दिल जीता था. उनका स्टाइल फैंस को बेहद पसंद आया था.

| instagram