19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहिद कपूर की इस फिल्म में नजर आ चुकी हैं Anupama की ‘किंजल’, निधि शाह के बारे में ये बातें जानते हैं आप

anupama fame kinjal aka nidhi shah personal life actress dating news bud : सीरियल अनुपमा (Anupama)लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है. शो का हर किरदार फैंस का फेवरेट है. इस सीरियल में किंजल (Kinjal) की भूमिका एक्‍ट्रेस निधि शाह (Nidhi Shah)निभा रही हैं.

Anupama fame Nidhi Shah unknown facts : सीरियल अनुपमा (Anupama)लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है. शो का हर किरदार फैंस का फेवरेट है. इस सीरियल में किंजल (Kinjal) की भूमिका एक्‍ट्रेस निधि शाह (Nidhi Shah)निभा रही हैं. वो अक्सर अपने लेटेस्‍ट फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. असल जिंदगी में वो बेहद ग्लैमरस हैं. उनकी कई तसवीरें सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. इन तसवीरों पर फैंस जमकर प्‍यार बरसाते हैं. जानें उनकी पर्सनल लाईफ के बारे में…

निधि शाह गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती हैं लेकिन उनका जन्म मुंबई में हुआ था. उनके पिता एक बिजनेसमैन हैं और मां फैशन डिजाइनर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निधि शाह को बचपन से एक्टिंग का शौक था.निधि शाह ने साल 2013 में फिल्म ‘मेरे डैड की मारूति’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्‍होंने कैमियो रोल निभाया था.

वो शाहिद कपूर की फिल्म ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ में कैमियो में नजर आईं थी. इसमें भी उनका एक छोटा सा किरदार था.निधि शाह ने सीरियल ‘जाना ना दिल से दूर’ से छोटे पर्दे पर एंट्री की थी. इस शो के जरिए वह घर-घर में चर्चित हो गई थीं. निधि शाह इसके बाद जिनमें ‘कवच’ और ‘कार्तिक पूर्णिमा’ जैसे कई सीरियल्‍स में नजर आईं. उनकी एक्टिंग को लोगों ने पसंद किया.

Also Read: श्वेता तिवारी ने बेडरूम से शेयर की ये खूबसूरत तसवीरें, फैंस ने कमेंट में लिखा रिवर्स गियर लगा रखा है क्या…

खबरों के अनुसार, निधि शाह हरिश चंदानी ( Harish Chandani) के साथ रिलेशनशिप में हैं. बताया जाता है कि टीवी शो के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. हालांकि दोनों ने इस बारे में कंफर्म नहीं किया है. निधि शाह एक डॉग लवर भी हैं. निधि के किरदार से हजारों फैंस का दिल जीत रही हैं. लोग उनके फैशन स्टेटमेंट को भी पसंद करती हैं.

गौरतलब है कि, अनुपमा सीरियल में अनुपमा का किरदार रुपाली गांगुली निभा रही हैं. वहीं वनराज के किरदार में सुधांशु पांडे और काव्या के किरदार में मदालसा शर्मा दिख रही हैं. वहीं किंजल, तोषु, समर, पाखी और नंदिनी का रोल में लोगों दिल जीत रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें