28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama की बहू किंजल ने साड़ी में चलाया जादू, फैंस बोले- पारितोष तो फुल ऑन फिदा…

टीवी सीरियल अनुपमा में किंजल का रोल निधि शाह निभाती हैं. निधि ने लेटेस्ट फोटोज शेयर किया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

Undefined
Anupama की बहू किंजल ने साड़ी में चलाया जादू, फैंस बोले- पारितोष तो फुल ऑन फिदा... 6

टीवी सीरियल अनुपमा में किंजल का रोल निधि शाह प्ले करती हैं. निधि ने अपनी नयी तसवीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है. पिंक कलर की साड़ी में एक्ट्रेस देसी गर्ल बनी दिख रही है. इस लुक के साथ उन्होंने पर्पल ब्लाउज को पेयर अप किया है और दोनों कलर मिलाकर चूड़ियां पहना हुआ है.

Undefined
Anupama की बहू किंजल ने साड़ी में चलाया जादू, फैंस बोले- पारितोष तो फुल ऑन फिदा... 7

निधि शाह ने अपने बालों को हल्का कर्ल किया और गले में गोल्डन कलर का ज्वेलरी पहना हुआ है. साथ ही इससे मैच करता हुआ ईयररिंग्स भी पहना है. एक्ट्रेस एथनिक लुक में काफी खूबसूरत लग रही है. इसे शेयर कर उन्होंने कैप्शन में शानदार दिया है. वो लिखती है, मजिंलों की क्या खबर, जिन्हें रास्तों से इश्क ना हो.

Undefined
Anupama की बहू किंजल ने साड़ी में चलाया जादू, फैंस बोले- पारितोष तो फुल ऑन फिदा... 8

निधि शाह की फोटोज पर कमेंट में फैंस उनकी तारीफ कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, आपकी ही फोटो का इंतजार था. एक यूजर ने लिखा, अनुपमा का हमेशा साथ देना आप. एक अन्य यूजर ने लिखा, पारितोष तो फुल ऑन फिदा हो जाएगा आप पर. एक और लिखा, मैम आप एक रिप्लाई कर दीजिए.

Undefined
Anupama की बहू किंजल ने साड़ी में चलाया जादू, फैंस बोले- पारितोष तो फुल ऑन फिदा... 9

निधि शाह सर्दी की धूप एजॉय करती हुई दिख रही है. एक्ट्रेस के चेहरे पर पड़ती धूप उन्हें और भी ज्यादा हसीन बना रहा है. एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर काफी लोग फॉलो करते है. उनकी लोकप्रियता का ये आलम है कि उनकी फोटोज इंटरनेट पर धूम मचा देती है. उन्हें इंस्टा पर 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है.

Undefined
Anupama की बहू किंजल ने साड़ी में चलाया जादू, फैंस बोले- पारितोष तो फुल ऑन फिदा... 10

अनुपमा में निधि शाह पारितोष की पत्नी का रोल निभाती है. निधि अनुपमा की बड़ी बहू है और वो उसकी काफी मदद करती है. हर कदम पर अनुपमा को वो साथ देती है और अपनी मां राखी से भी लड़ जाती है. वहीं, इन दिनों पारितोष के बदले हुए रूप से वो काफी खुश है. उसे लग रहा है कि तोषू सुधर गया है. निधि अपने रोल से हर घर में पहचानी जानी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें