23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या असल जिंदगी में भी अनुपमा को पसन्द नहीं करती काव्या? मदालसा शर्मा ने बताया कैसा है दोनों के बीच बॉन्ड

Anupama latest update : स्टार प्लस का शो अनुपमा (Anupama) लोगों का फेवरेट शो बना हुआ है. रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे औऱ मदालसा शर्मा स्टारर शो दर्शकों को अपनी कहानी से बांधे हुए है. ये स्टार अक्सर सेट से फोटोज और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ लेटेस्ट अपडेट शेयर करते रहते है. कुछ दिन पहले ही ऐसी खबरें आई थी कि सुधांशु पांडे और रुपाली के बीच अनबन की खबरें आई थी. अब इसपर मदालसा ने बात की है.

Anupama latest update : स्टार प्लस का शो अनुपमा (Anupama) लोगों का फेवरेट शो बना हुआ है. रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे औऱ मदालसा शर्मा स्टारर शो दर्शकों को अपनी कहानी से बांधे हुए है. ये स्टार अक्सर सेट से फोटोज और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ लेटेस्ट अपडेट शेयर करते रहते है. कुछ दिन पहले ही ऐसी खबरें आई थी कि सुधांशु पांडे और रुपाली के बीच अनबन की खबरें आई थी. अब इसपर मदालसा ने बात की है.

सुधांशु पांडे से कोल्ड वॉर की खबरों पर मदालसा शर्मा ने स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि ‘पहली बात तो मुझे समझ नहीं आता कि ये अफवाहें कहां से उड़ती हैं. ये कितना अजीब लगता है. हम सब एक परिवार की तरह शूट करते हैं. हर दिन हम साथ काम करते हैं, साथ हंसते हैं, साथ खाते हैं. जब मेहनत को ऐसी गलत अफवाहों में बदलते देखती हूं तो वाकई हमारे लिए ये दुख की बात है.’

रुपाली के बारे में मदालसा ने कही ये बात

एक्ट्रेस रुपाली के साथ अपने रिश्ते पर मदालसा ने कहा, ‘रुपाली के साथ मेरा इक्वेशन बहुत अच्छा है, ऐसा ही सबके साथ भी है. जब हम हर दिन साथ में काम करते हैं तो एक मजबूत बॉन्ड बन जाता है. तो मुझे ऐसा लगता है कि मेरा और रूपाली का जितना ऑनस्क्रीन टशन होता है, ऑफ स्क्रीन उतना ही कूल होता है. कभी-कभी ऐसे सीन्स भी होते हैं, जहां हम एक-दूसरे की तरफ ऐसे देखते हैं जैसे खा ही जाएंगे लेकिन कट होते ही हमारी हंसी छूट जाती है.

Also Read: 14 साल की उम्र में आलिया कश्यप ने किया था फर्स्ट KISS, बताया ये अब तक का सबसे खराब अनुभव…

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है एक्ट्रेस

कुछ दिन पहले ही मदालसा शर्मा ने अपना नया वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. वीडियो में वो पॉपुलर सॉन्ग पगला- पगली 2 पर एक्टिंग करते हुए नजर आई थी. ये फनी वीडियो पर एक्ट्रेस के फैंस ने खूब सारे कमेंट्स किए थे. काव्या का अंदाज उन्हें काफी पसन्द आया था.

वहीं, अनुपमा में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि किंचल को जानबूझकर काव्या भड़काती ताकि उसकी और अनुपमा की लड़ाई हो जाए. ऐसा होता भी है. इधर बाबूजी और अनुपमा वनराज को कैफे के लिए नये सुझाव देते है. अनुपमा कहती है कि उन्हें कैफे में ऐसा खाना रखना चाहिए, जिसे जल्दबाजी वाले लोग गाड़ी में भी खा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें