15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama की ‘नंदिनी’ ने शिमर साड़ी में बिखेरा अपना जलवा, फैंस बोले- समर को बोलो शादी करें… PHOTOS

'अनुपमा' में नंदिनी का रोल अनघा भोसले प्ले कर रही हैं. एक्ट्रेस ने लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं, जिसपर फैंस कमेंट्स करने से खुद को रोक नहीं पा रहे.

टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupama) में लीड किरदार रुपाली गांगुली (Rupali Ganguli) की होने वाली छोटी बहू नंदिनी यानी अनघा भोसले (Anagha Bhosle) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अनघा ने लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है. एथनिक लुक में उनकी फोटोज तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

अनघा भोसले को अनुपमा शो से काफी पहचान मिली है. अनघा ने शिमरी साड़ी में अपनी नयी तसवीरें शेयर की हैं. तसवीरों में वो गोल्डन साड़ी पहनी दिख रही है. गले में उन्होंने हैवी नेकलेस पहना है और उससे मैच करता इयररिंग्स भी कैरी किया है. ओपन बाल में वो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही है. उनकी अदाएं देखने लायक है. तसवीरों तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

एक्ट्रेस अनघा भोसले की फोटोज पर फैंस खूब सारे कमेंट्स कर रहे है. एख यूजर ने लिखा, ओए होय. एक अन्य यूजर ने लिखा, सनन की शादी है क्या. एक यूजर ने लिखा, भाई ये कितनी प्यारी है यार. एक यूजर ने लिखा, उफ. एक अन्य यूजर ने लिखा, समर को बोलो शादी कर ले. कई यूजर्स ने इसपर दिल बनाया.

Also Read: Anupamaa, 26 November: अनुपमा ने बनाया अनुज का फेवरेट चॉकलेट केक, क्या उसे हो रहा प्यार?

इसे पहले अनघा भोसले ने पर्पल लहंगे में कुछ तसवीरें शेयर की थी. इस खूबसूरत ड्रेस में वो घास पर बैठकर फोटोशूट करवाती नजर आई थी. इस हसीन फोटोज पर फैंस ने ताबड़तोड़ लाइक्स बरसाए थे. ट्रेडिशनल ड्रेस में में उनका कातिलाना अंदाज देखते ही बनता है.

गौरतलब है कि अनुपमा में अनघा, नंदिनी का किरदरा प्ले करती हैं. वो हर कदम पर अनुपमा का साथ देती है और उसे हमेशा सपोर्ट करती है. शो में उसकी जोड़ी समर के साथ है औऱ दोनों की जल्दी ही शादी होने वाली है. समर और नंदिनी की केमेस्ट्री गजब की है. बता दें कि एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 961k फॉलोअर्स है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें