14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama फेम समर क्‍या नंदिनी को कर रहे हैं डेट? अब एक्‍टर ने तोड़ी चुप्‍पी

anupama fame samar aka paras kalnawat dating rumours with co star anagha bhosale aka nandini actor says this bud: सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) इनदिनों टीआरपी लिस्ट में नंबर एक पर बना हुआ है. शो में लीड भूमिका में रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा लीड रोल में हैं. शो में पारस कलनावत (Paras Kalnawat), समर का किरदार निभा रहे हैं.

Anupama Paras Kalnawat dating rumours : सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) इनदिनों टीआरपी लिस्ट में नंबर एक पर बना हुआ है. शो में लीड भूमिका में रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा लीड रोल में हैं. शो में पारस कलनावत (Paras Kalnawat), समर का किरदार निभा रहे हैं. समर रुपाली गांगुली के बेटे के रोल में हैं लोग उनकी अदाकारी को बेहद पसंद कर रहे हैं. अब खबरें हैं कि समर शो नंदिनी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस अनघा भोसले (Anagha Bhosale) को डेट कर रहे हैं. खबरों के अनुसार, ये रील लाइफ कपल रीयल लाइफ में भी एकदूजे के संग हैं.

स्पॉटबॉय ने एक सू्त्र के हवाले से जानकारी दी है, अनघा और पारस कलनावत ज्यादातर समय सेट पर एक साथ बिताते हैं. पूरी कास्ट और क्रू को पता है कि दोनों एकदूसरे को पसंद करते हैं. वो रीयल लाइफ में भी डेटिंग कर रहे हैं.” हालांकि वेबसाइट ने जब उनसे बात की तो एक्टर ने ऐसी बातों को सिरे से खारिज कर दिया.

पारस ने कहा कि, “यह बिल्कुल सच नहीं है. मैं सिंगल हूँ.” उन्होंने यह भी कहा, “मैं अनघा को सेट पर एक छोटी सी बच्ची की तरह मानता हूं और सच कहूं तो वह अभी भी एक बच्ची है.” टेलीचक्कर ने एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पारस कनावत और अनगा भोसले द्वारा निभाई गई ऑन-स्क्रीन जोड़ी समर और नंदिनी, असल ज़िन्दगी में दोस्तों से ज्यादा हैं.

Also Read: हिना खान ने क्रॉप टॉप में कराया बोल्‍ड फोटोशूट, फैंस ने कमेंट में लिखा आप टीआरपी क्‍वीन…

वेबसाइट के अनुसार, पारस और अनघा को अक्सर उनके साथी को स्टार्स चिढ़ाया जाता है. दोनों एक-दूसरे के साथ को इंज्वॉय करते हैं और सेट पर एक साथ बहुत समय बिताते हैं. बता दें कि, इनिदनों शो में समर और नंदिना का ही लव ट्रैक चल रहा है. हालांकि इसमें बड़ा ट्विस्ट आनेवाला है. समर और नंदिनी को एकसाथ कमरे में वनराज देख लेते हैं और जमकर खरी खोटी सुनाते हैं.

बता दें कि, कुछ समय पहले पारस, कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद वो कोरेंटिन में चले गए थे. हालांकि अब वो सेट पर लौट आए हैं. शो में उनकी वापसी को लेकर फैंस बेहद खुश है. बता दें कि शो का हर किरदार फैंस का फेवरेट बन गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें