19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं देखा होगा Anupama की समधन ‘राखी दवे’ का ऐसा अंदाज, तसनीम शेख की पूल फोटोज ने इंटरनेट पर लगाई आग

Anupama fame Rakhi Dave aka Tassanim Sheikh : टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में राखी दवे (Rakhi Dave) का रोल तसनीम शेख (Tassanim Sheikh) निभाती हैं. तसनीम अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती है, जो मिनटों में इंटरनेट पर वायरल हो जाती है.

Anupama fame Rakhi Dave aka Tassanim Sheikh : टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में राखी दवे (Rakhi Dave) का रोल तसनीम शेख (Tassanim Sheikh) निभाती हैं. शो में साड़ी पहने नजर आने वाली तसनीम असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश है. तसनीम अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती है, जो मिनटों में इंटरनेट पर वायरल हो जाती है.

तसनीम शेख के इंस्टाग्राम पर उनकी बेहद स्टनिंग फोटोज मौजूद है. इन फोटोज को देखकर आपको यकीन ही नहीं होगा कि ये अनुपमा की राखी दवे है. कुछ तसवीरों में वो पूल में मस्ती करते हुए दिख रही है. इस तसवीर में एक्ट्रेस समंदर में मोनोकिनी पहने बिंदास पोज दे रही है. ये तसवीर उनकी काफी जबरदस्त है.

इस तसवीर में तसनीम शेख बीच किनारे पेड़ के नीचे दिलकश अंदाज में पोज देते हुए नजर आ रही है. इस तसवीर में वो अपनी परफ्केट बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए दिख रही है. ब्लैक मोनोकिनी में तसनीम की ये अदा आपको जरूर उनका दीवाना बना देगी.

तसनीम शेख की असल जिंदगी की बात करें तो उन्होंने 2006 में समीर नेरूरकर से शादी की थी. उनके पती एक मर्चेंट नेवी में हैं. इस कपल की की एक बेटी है, जिसका नाम टिया है. अपनी बेटी और पति के साथ तसनीम अक्सर कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है.

एक्ट्रेस तसनीम शेख को दर्शक सीरियल ‘कुसुम’ में ज्‍योति के किरदार में के लिए बखूबी जानते है. इसके अलावा वो ‘क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मोहिनी हर्ष विरानी का रोल प्ले किया था. फिलहाल अनुपमा में वो राखी दवे की किरदार से लोगों को इंप्रेस कर रही है.

Also Read: भोजपुरी एक्‍ट्रेस मोनालिसा को पहली सैलरी के तौर पर मिले थे इतने कम रुपए, एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें