23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: क्या अनुपमा में आएगा फिर से लीप, अनुज का हाल देख फैंस का चकराया दिमाग, अनु की याद में बना मजनूं

अनुपमा में आगे क्या ट्विस्ट आएगा, ये फैंस जानना चाहते हैं. इस बीच गौरव खन्ना यानी अनुज की एक तसवीर सामने आई है, जिसे देख फैंस का दिमाग हिल गया. अब शो में क्या ट्विस्ट आएगा, फैंस जानने के लिए बेताब हो गए है.

Anupama: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का सीरियल अनुपमा दर्शकों को अपने ट्रैक से बांधे रखे हुआ है. लीप के बाद अनुज और अनुपमा की मुलाकात तो हुई, लेकिन दोनों अलग ही सिचुएशन में उस समय थे. अनुज की जिंदगी में श्रुति आ गई थी और आध्या अपनी मां से नफरत करती थी. अब श्रुति, अनुज की जिंदगी से जा चुकी है और फैंस उम्मीद कर रहे है कि अनुज और अनुपमा फिर से मिल जाएंगे. हालांकि लगता है मेकर्स ने ऐसा नहीं सोचा है.

लंबे बाल और दाढ़ी में दिखे गौरव खन्ना

अनुपमा में आगे क्या ट्विस्ट आएगा, ये फैंस जानना चाहते हैं. अनुज और अनुपमा के एक होने का फैंस लीप के बाद से ही इंतजार कर रहे हैं. अगर दोनों नहीं मिलेंगे, तो आगे की कहानी क्या होगी. इन सवालों पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच सोशल मीडिया पर अनुज यानी गौरव खन्ना की एक तसवीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर फैंस शॉक्ड हो गए है. ये तसवीर अनुपमा के सेट से सामने आई है. फोटो में अनुज का लुक पूरी तरह से बदला हुआ है. फोटो में एक्टर के लंबे बाल और लंबी दाढ़ी है. उन्होंने एक शॉल ओढ़ी हुई है.

Anuj
Anupama: क्या अनुपमा में आएगा फिर से लीप, अनुज का हाल देख फैंस का चकराया दिमाग, अनु की याद में बना मजनूं 2

Also Read:Anupama: अनुज करेगा श्रुति को बेनकाब, टीटू और डिंपी की शादी में होगा फुल ऑन ड्रामा

Also Read: Anupama: सीरियल में इस किरदार की हो रही फिर से वापसी, अपकमिंग ट्विस्ट को लेकर खोले राज

गौरव खन्ना की तसवीर देख फैंस हुए कंफ्यूज

गौरव खन्ना की तसवीर देख फैंस कंफ्यूज हो गए है और आगे के ट्रैक के बारे में जानना चाहते हैं. कहा जा रहा है कि सीरियल अनुपमा में मेकर्स एक नया ट्रैक लेकर आ रहे हैं, जिसमें अनुज, अनु की यादों में डूबे दिखेंगे. अब सच्चाई तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगी. वजह जो भी हो, इतना तो तय है कि आगे का ट्रैक काफी जबरदस्त होने वाला है. फैंस इसपर कमेंट भी कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, क्या फिर से लीप आएगा. एक यूजर ने लिखा, कहानी में नया ट्विस्ट आने वाला है. वहीं, अनुपमा में अभी टीटू और डिंपी के शादी का ट्रैक चल रहा है. वनराज इस शादी को तोड़ना चाहता है और वो ऐसा करता भी है. डिंपी, वनराज के खिलाफ जाएगी.

Anupama: सीरियल को अलविदा कह रही श्रुति, अब अनुज के साथ नहीं आएगी नजर, कहा- ‘मेरे हिसाब से…’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें