12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: क्या अनुज ने छोड़ दिया है शो, लीप के बाद नए स्टारकास्ट की तसवीरें वायरल, नहीं दिखे गौरव खन्ना

Anupama: सीरियल अनुपमा में जल्द ही लीप आने वाला है. इब शो की पूरी टीम द्वारकाधीश मंदिर पहुंची. जहां उन्होंने श्री कृष्ण का आशीर्वाद लिया. हालांकि गौरव खन्ना फिर से फ्रेम में गायब दिखे.

Anupama: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते है. शो की सोशल मीडिया पर इतनी पॉपुलैरिटी है कि ये हर हफ्ते टॉप पर अपना दबदबा बनाए रखता है. अब जल्द ही सीरियल में लीप आने वाला है. हाल ही में मेकर्स ने एक धमाकेदार प्रोमो के साथ इस न्यूज को कंफर्म किया. प्रोमो सोशल मीडिया पर घूम रहा है और यह उन सभी चीजों से भरा हुआ है, जो दर्शक को पसंद हैं. कहानी अब आध्या के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो अब बड़ी हो गई है. ये रिश्ता क्या कहलाता है के शिवम खजुरिया भी कलाकारों में शामिल हो गए हैं, लेकिन गौरव खन्ना के अनुज का कहीं पता नहीं चल रहा है.

अनुपमा के मेकर्स ने कौन सा नया प्रोमो किया था शेयर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अनुपमा के नए प्रोमो में जेनरेशन लीप की झलक मिलती है. जिसमें आध्या का किरदार, जिसे पहले औरा भटनागर ने निभाया था, अब अलीशा परवीन निभाएंगी. मौजूदा ट्रैक में आध्या को डिंपी की मौत का जिम्मेदार ठहराया जाता नजर आ रहा है. अपमान से बचने के लिए, वह आशा भवन से भाग जाती है और इस तरह अनुपमा से फिर से अलग हो जाती है. छलांग के बाद, अनुपमा और आध्या एक-दूसरे से दूर हैं. पैसे कमाने के लिए आध्या टूरिस्ट गाइड बन गई है.

अनुपमा की टीम ने द्वारकाधीश मंदिर के किए दर्शन, ये शख्स दिखा गायब

अनुपमा की टीम द्वारकाधीश मंदिर पहुंची. जहां उन्होंने लीप शुरू होने से पहले भगवान के आशीर्वाद लिए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तसवीरों में रूपाली गांगुली, राजन शाही, दीपा शाही, शिवम खजूरिया शामिल है. सभी खुश हैं और एक दूसरे के कंपनी को एंजॉय कर रहे हैं. हालांकि टीम के साथ एक शख्स की कमी सभी को खल रही है, वो और कोई नहीं बल्कि अनुज है.

क्या गौरव खन्ना ने अनुपमा को कहा अलविदा

जबसे अनुपमा ने लीप लेने का फैसला किया है, तब से गौरव खन्ना कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं. एक्टर को प्रोमो में भी नहीं देखा गया. अनु को अकेले ही अपनी जिंदगी जीते हुए दिखाया गया. इधर आध्या के साथ भी अनुज नहीं दिखे. ऐसे में क्या गौरव ने शो को अलविदा कह दिया है. शो के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि अंकुश अनुज को चट्टान से धक्का दे देता है, क्या सच में इस घटना में अनुज की मौत हो जाएगी. या फिर कोई चमत्कार होगा.

लीप के बारे में बाद कौन से स्टार्स शो को कहेंगे अलविदा

सीरियल में 15 साल की लीप के साथ, निर्माता नए सिरे से कहानी को शुरू करेंगे. जिसमें खतरनाक ट्विस्ट और टर्न आने वाले हैं. रूपाली गांगुली को छोड़कर बाकी सभी स्टारकास्ट को बदल दिया जाएगा. जिन अभिनेताओं ने शो छोड़ दिया है, उनमें निधि शाह, कुंवर अमर सिंह, गौरव शर्मा, अल्पना बुच, अरविंद वैद्य और ऑरा भटनागर शामिल हैं.

Anupama 6
Anupama: क्या अनुज ने छोड़ दिया है शो, लीप के बाद नए स्टारकास्ट की तसवीरें वायरल, नहीं दिखे गौरव खन्ना 4
Anupama 5
Anupama: क्या अनुज ने छोड़ दिया है शो, लीप के बाद नए स्टारकास्ट की तसवीरें वायरल, नहीं दिखे गौरव खन्ना 5
Anupama 7 1
Anupama: क्या अनुज ने छोड़ दिया है शो, लीप के बाद नए स्टारकास्ट की तसवीरें वायरल, नहीं दिखे गौरव खन्ना 6

Also Read- Anupama: अनुपमा के बेटे तोशु ने छोड़ा शो, बोले- मुझे नहीं लगता कि 21 साल…

Also Read- Anupama Upcoming Twist: आग में जलकर डिंपी की होगी मौत, ये शख्स होगा जिम्मेदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें