Anupama: क्या ये एक्ट्रेस रूपाली गांगुली को करेगी रिप्लेस? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई

Anupama: सीरियल अनुपमा की टीआरपी इन दिनों कम होती जा रही है. कुछ हफ्तों से सीरियल की टीआरपी लगातार घटती जा रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर दर्शक चौंक गए.

By Divya Keshri | January 3, 2025 10:39 AM
an image

Anupama: रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा काफी पॉपुलर है. सीरियल से हाल ही में अलीशा परवीन रिप्लेस हुई है, जो राही का किरदार निभाती थी. अब अलीशा की जगह अद्रिजा रॉय ले ली. अलीशा के रिप्लेस होने के बाद से शो काफी विवाद में फंस गया. अलीशा के रिप्लेस करने के बाद सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा थी कि रूपाली ने अलीशा को रिप्लेस करवाया था. उसके बाद रूपाली ने कहा कि ये सारी अफवाह है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि सीरियल में रूपाली को रिप्लेस कर दिया गया है. चलिए आपको बताते हैं उस वीडियो की सच्चाई.

संभावना सेठ कर रही रूपाली गांगुली को रिप्लेस?

दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में संभावना सेठ दिख रही है. संभावना ने अनुपमा की तरह मेकअप और कपड़े पहने हैं. वह पूरी तरह अनुपमा के जैसे लग रही है. संभावना साड़ी पहने बिंदी लगाए और चोटी किए दिख रही है. जिसके बाद कमेंट बॉक्स में यूजर्स कमेंट करने लगे कि कहीं मेकर्स ने सीरियल में रूपाली गांगुली को रिप्लेस तो नहीं कर दिया. हालांकि ऐसा कुछ नहीं है और संभावना, रूपाली को रिप्लेस नहीं कर रही. संभावना किसी चीज की शूटिंग कर रही थी और इस वजह से वह इस लुक में दिखी.

अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि पाखी, माही को प्रेम से जल्दी से सगाई करने के लिए कहती है. माही कहती है कि राही, प्रेम को कही अपने प्यार के जाल में ना फंसा ले. माही, प्रेम और राही की शादी के बारे में कल्पना करती है और डर जाती है. अनुपमा, राही से पूछती है कि वह क्या सोच रही है. राही कहती है माही के घर से जाने के बाद उसे उसकी जगह लेनी होगी. अनु उसे ज्यादा सोचने के लिए नहीं कहती. अनु सबको बताती है कि माही की सगाई तय हो गई है. जानकी, राही से प्रेम के बारे में पूछती है. राही उसे चुप करने के लिए कहती है. प्रेम, माही को डेट पर ले जाता है.

यह भी पढ़ें- Anupama: कौन होगी नयी राही? अलीशा परवीन को ये एक्ट्रेस करेगी रिप्लेस, जानें नाम

यह भी पढ़ें- Anupama: कौन हैं अद्रिजा रॉय? जो बनेगी अनुपमा की बेटी, निभाएगी नयी राही का किरदार

Exit mobile version