25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: माही ने नहीं, इस शख्स ने राही को हराने का बनाया था प्लान, अनुपमा जानेगी तो टूट जाएगा उसका दिल

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि माही और राही अपना परफॉर्मेंस देते हैं. दोनों का परफॉर्मेंस अनु देखती है. तभी राही के साथ स्टेज पर एक हादसा हो जाता है. अनु उसकी मदद के लिए जाती है.

Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि होस्ट अनाउंस करेगा कि माही और राही के बीच मुकाबला होगा. माही और राही ये सुनकर चौंक जाती हैं. प्रेम सोचता है कि आखिर इस मौके पर अनुपमा कहां गई. वह अनु को खोजता है. अनु की हालत देखकर प्रेम हैरान रह जाता है. वह उसे वेन्यू पर ले जाने के लिए कहती है. प्रेम उससे पूछता है उसकी हालत ऐसे कैसे हुई. इसपर अनु उससे कहती है वह सबकुछ बाद में बताएगी. वह प्रेम को अपना घाव कवर करने के लिए एक पट्टी लाने के लिए कहती है.

अनुपमा पर नाराज हुई राही

अनुपमा, माही और राही का डांस देखती है और दोनों की तारीफ करती है. डांस के दौरान राही के घुंघरू टूट जाते है और उसके पैर में चुभने लगते है. उसका डांस खराब हो जाता है और माही जीत जाती है. राही उसपर उसका प्रदर्शन खराब करने का इल्जाम लगाती है. वह कहती है कि अनु ने उसके साथ जो किया है, उसे उसका भुगतान करना होगा. वह अनु से बदला लेने का कसम खाती है. दूसरी तरफ माही, अनु से कहती है वह उसके साथ अवॉर्ड लेते वक्त रहें.

अंश के सामने खुला बड़ा राज

माही सोचती है अनुपमा ने उसका साथ हमेशा दिया है और उसे कभी नहीं छोड़ेगी. माही कहती है अनु को छोड़कर शाह परिवार के सारे लोगों ने उसे एक आउटसाइडर ही समझा था. दूसरी तरफ माही को बा अनु के खिलाफ भड़काने का काम करती है. शाह परिवार भी माही को अनु के खिलाफ बरगलाते है. अंश को पता चलता है कि ईशानी और पाखी ने राही का पायल तोड़ा था. अवॉर्ड जीतने के बाद माही, प्रेम का इंतजार करती है. प्रेम, राही के पास होता है.

Also Read- Anupama के सेट पर मौत की खबर पर प्रेम ने तोड़ी चुप्पी, शिवम खजूरिया बोले- मैंने इस बारे में कुछ…

Also Read- Anupama: शो के सेट पर बड़ा हादसा, करंट लगने से टीम के इस शख्स की हुई मौत, दुख में डूबे कलाकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें