13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama में री-एंट्री को लेकर काव्या के एक्स हसबैंड अनिरुद्ध ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जल्द ही वापस…

Anupama: सीरियल अनुपमा अपनी लेटेस्ट कहानी से दर्शकों के दिलों को जीत रहा है. अब शो में काव्या के एक्स पति का रोल निभाने वाले रुशद राणा ने अपनी री-एंट्री पर बात की है.

Anupama: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा टॉप टीवी शोज में से एक है. यह सीरियल 2020 में शुरू हुआ और तब से टीआरपी चार्ट में टॉप पर बना हुआ है. अनुपमा की कहानी ने कई लोगों के दिलों को छू लिया है. हाल ही में शो ने लीप लिया था. जिसके बाद अनु और अनुज की जिंदगी पूरी तरह बदल गई. रुशाद राणा पहले इस शो का हिस्सा थे और मदालसा शर्मा के अपोजिट नजर कास्ट किए गए थे. उन्होंने काव्या के एक्स हसबैंड का रोल निभाया था. अब एक्टर ने अपनी री-एंट्री पर बात की है.

कब रुशद राणा सीरियल अनुपमा में करेंगे री-एंट्री

रुशद राणा ने टेलीचक्कर से बात करते हुए कहा कि उन्हें यह भूमिका एक ऑडिशन के माध्यम से मिली थी. जहां उनका कैरेक्टर नेगिटिव था फिर भी दर्शकों को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आई. उनके फैंस अब भी पूछते हैं कि वह शो पर कब वापस आएंगे. इसपर एक्टर ने कहा, उम्मीद है कि निर्माता उन्हें जल्द ही वापस बुलाएंगे. उन्होंने शेयर किया कि अनुपमा उनके लिए काफी स्पेशल है, क्योंकि इस शो ने उन्हें पहचान दिलाई है.

रुशद राणा के लिए क्यों अनुपमा है काफी खास

रुशद राणा ने कहा कि कोविड से पहले वह लगातार काम कर रहे थे, लेकिन कुछ भी रोमांचक नहीं हुआ. इंडस्ट्री में बने रहने के लिए कई कैमियो किया. उस दौरान कुछ पता नहीं था कि इंडस्ट्री का क्या होगा. चीजें कब सुधरेंगी. लेकिन तभी अनुपमा आई और इसने मेरे करियर को पुनर्जीवित किया. इसी शो पर रुशद की मुलाकात उनकी पत्नी केतकी से हुई थी.

राजन शाही की तारीफ में क्या बोले रुशद राणा

उन्होंने निर्माता राजन शाही की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि उनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा. वह इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन निर्माताओं में से एक हैं. रुशद ने आगे बताया कि वह अभी भी खुद को शो का हिस्सा मानते हैं, भले ही वह अब इसकी शूटिंग नहीं कर रहे हैं.

Also Read- Anupama: रूपाली गांगुली संग काम करने पर समृद्धि शुक्ला ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं उनके साथ शूटिंग…

Also Read-Anupama Twist: इन 2 शख्स के लिए आध्या अपनी जान की देगी कुर्बानी, डिंपी को तलाक देगा टीटू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें