Anupama: किंजल ने शो की बढ़ती TRP रेटिंग पर तोड़ी चुप्पी, कहा- पूरी टीम की मेहनत…

Anupama: स्टार प्लस का शो अनुपमा इन दिनों कई कारणों से चर्चा में है. जो शो महीनों तक टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहा, उसमें हाल के दिनों में गिरावट देखी गई. खैर, अब अनुपमा की स्टार कास्ट खुश है, क्योंकि शो ने दूसरा स्थान हासिल कर लिया है.

By Ashish Lata | January 18, 2025 4:12 PM
an image

Anupama: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल अनुपमा में जबसे लीप आया था और अनु और अनुज की लवस्टोरी खत्म हुई, तब से दर्शक इसे ज्यादा पसंद नहीं कर रहे थे. टाइम जंप के बाद की कहानी प्रेम और राही के इर्द- गिर्द घूम रही थी. ऐसे में टीआरपी चार्ट में शो की रेटिंग लगातार गिर रही थी. यह पहले नंबर से चौथे नंबर पर पहुंच गया. हालांकि जबसे नई राही के रूप में अद्रिजा रॉय की एंट्री हुई. रेटिंग में सुधार हुआ और यह नंबर 2 पर पहुंच गया. मिलोनी कपाड़िया ने इसपर खुशी जाहिर की.

मिलोनी कपाड़िया ने अनुपमा की बढ़ती टीआरपी पर जाहिर की खुशी

मिलोनी कपाड़िया शो में किंजल की भूमिका निभाती है. अब उन्होंने टेलीचक्कर से बात करते हुए बढ़ती टीआरपी पर खुशी जाहिर की. एक्ट्रेस ने कहा, ”हां! अनुपमा टॉप 2 में वापस आ गई है, हम सभी बहुत खुश हैं! पूरी टीम की मेहनत आखिरकार रंग ला गई. हमने दिन रात काफी लगन से काम भी किया था.”

शो में काम करने पर क्या बोली मिलोनी

एक्ट्रेस ने कहा, ”मैं इस शो का हिस्सा बनकर अविश्वसनीय रूप से धन्य महसूस कर रहा हूं. ऐसे समर्पित और प्रतिभाशाली व्यक्तियों के साथ काम करना वास्तव में एक आनंद है. हर कोई लगातार अपना ए-गेम लाता है, और वह एनर्जी पॉजिटिव रहती है.” उन्होंने कहा कि दर्शकों को मेरी परफॉर्मेंस पसंद आ रही है. मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं. यह सफलता जितनी हमारी है उतनी ही आपकी भी है!

यह भी पढ़ें- Anupama: शिवम खजूरिया ने प्रेम की भूमिका निभाने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- यह सुनना कि…

यह भी पढ़ें- Anupama: नई राही ने शो की बढ़ती TRP पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं जो भी शो करती हूं उसमें…

Exit mobile version