22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: अनुपमा की बहू किंजल ने शो को कहा अलविदा, कहा- करने के लिए बहुत कुछ नहीं बचा था…

अनुपमा में निधि शाह किंजल का रोल तीन साल से निभा रही थी. इस रोल ने उन्हें लोकप्रियता दी और हर घर में उनकी पहचान होने लगी. अब सीरियल में वो नजर नहीं आएगी और उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है. बता दें कि वो शो में अनुपमा की बड़ी बहू का रोल निभाती है.

Anupama: रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे स्टारर अनुपमा टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर से चौथे नंबर पर आ गया है. सीरियल दर्शकों को काफी पसंद आता है, हालांकि समर की मौत का चौंकाने वाला मोड़ शो में आया था. उस ट्रैक के बाद से ही दर्शकों की दिलचस्पी इसमें कम होती जा रही है. कुछ दिन पहले नया प्रोमो आया था, जिसमें अनुपमा अमेरिका में दिख रही है. वहां, अनुपमा अकेली है और ना उसके मांग में सिंदूर ना गले में मंगलसूत्र नजर आया था. जिसके बाद फैंस आगे की कहानी को लेकर अलग-अलग बातें करने लगे. अब सुनने में आ रहा है कि किंजल का किरदार निभाने वाली निधि शाह शो को अलविदा कह रही है. इसपर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है और पूरा सच बताया है.

अनुपमा को किंजल ने कहा अलविदा

अनुपमा में निधि शाह किंजल का रोल तीन साल से निभा रही थी. इस रोल ने उन्हें लोकप्रियता दी और हर घर में उनकी पहचान होने लगी. पिंकविला से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, “मेरा मानना है कि यह मेरे लिए शो छोड़ने का सही समय था. करने के लिए बहुत कुछ नहीं बचा था और यह हमेशा बेहतर होता है कि किसी किरदार को खींचा न जाए और उसका अंत किया जाए. मुझे यह भी लगता है कि सीरियल में किंजल का ग्राफ बहुत अच्छा था. मुझे कुछ अद्भुत ट्रैक और इमोशन प्रदर्शन करने का चांस मिला.”

अनुपमा छोड़ने पर भावुक हुई किंजल

निधि शाह ने बताया कि, “जब मुझे रोल के बाहर निकलने के बारे में पता चला, तो मैं भावुक और अभिभूत हो गई. मैंने इस रोल को बहुत समर्पण के साथ निभाया है. साढ़े तीन साल हो गए हैं. मैं बहुत भावुक थी.” एक्ट्रेस ने बताया कि वो अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए ऑडिशन दे रही है. बता दें कि सीरियल में किंजल और तोशू विदेश शिफ्ट हो रहे है. वहीं, सोशल मीडिया पर ऐसी भी चर्चा है कि निधि वाइल्डकार्ड प्रतियोगी के रूप में बिग बॉस 17 के घर में प्रवेश करेंगी. इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और ना ही इसपर एक्ट्रेस ने अबतक कुछ कहा है. अब देखना है कि वो किस प्रोजेक्ट में नजर आती है.

छोटी अनु का ट्रैक नहीं होगा खत्म

वहीं, ट्रैक के बारे में अपडेट साझा करते हुए, एक सूत्र ने पहले विशेष रूप से फिल्मीबीट को बताया, “क्रिएटिव टीम ने इसके लिए एक विशेष ट्विस्ट की योजना बनाई है. अनुपमा का संयुक्त राज्य अमेरिका जाने का सपना आखिरकार पूरा हो जाएगा. हालांकि, हर चीज की एक कीमत होती है. जीवन की दौड़ में आगे बढ़ने के लिए उसे घर पर कुछ कीमती चीज छोड़नी पड़ सकती है.” चूंकि प्रोमो में अनुज शामिल नहीं थे, इसलिए फैंस को आश्चर्य हुआ कि क्या शो में मां से अलगाव होने वाला है. जब पूछा गया कि क्या मान संयुक्त राज्य अमेरिका में एक साथ नहीं रहेंगे, तो सूत्र ने चुटकी लेते हुए कहा, “दर्शक ट्रैक के बाद आश्चर्यचकित होंगे. मैं बस इतना ही कह सकता हूं.”

Also Read: Anupama: बिग बॉस 17 का ऑफर मिलते ही इस किरदार ने शो को कहा अलविदा! अनुपमा फिर पड़ जाएगी अकेली

अनुपमा से वनराज शाह ने लिया ब्रेक

सीरियल अनुपमा में सुधांशु पांडे ने वनराज शाह के रोल में जान फूंक दी है. वनराज का दमदार अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आता है. हालांकि समर की मौत वाले ट्रैक ने उन्हें तोड़ दिया. सीरियल में वो समर को याद करते दिखते है. सुधांशु हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव आए. इस दौरान एक्टर ने समर की मौत के सीक्वेंस की शूटिंग के अपने अनुभव का जिक्र किया. एक्टर ने बताया कि, सीक्वेंस की शूटिंग करना आसान नहीं था और यह तनावपूर्ण है जैसे कि वे सिर्फ अभिनय कर रहे हैं और कलाकार हैं. सीन उन्हें बहुत गहरी इमोशनल स्थिति में डाल देते हैं. सुधांशु ने यह भी बताया कि ये सीन भावनात्मक रूप से थका देने वाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें