10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Kundali Bhagya Upcoming Episode : पाखी का एक्‍सीडेंट! प्रीता के सामने खुला पृथ्‍वी का राज, इन सीरियल्‍स में आयेगा बड़ा ट्विस्‍ट

anupama kundali bhagya yeh rishta kya kehlata hai spoiler alert pakhi meet an accident anupama shocked preeta know prithvi secret seerat kartik upcoming episode bud : टीवी सीरीयल्‍स लोगों की जिंदगी का एक खासा हिस्‍सा बन चुका है. अनुपमा ने टीआरपी लिस्‍ट (TRP List) में एक बार बाजी मारी है. इसके अलावा इमली से लेकर कुंडली भाग्‍य तक कई शोज ने टॉप 5 में कब्‍जा जमाया है.

Anupama Kundali Bhagya Imlie Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Spoiler Alert : टीवी सीरियल्‍स लोगों की जिंदगी का एक खास हिस्‍सा बन चुका है. अनुपमा ने टीआरपी लिस्‍ट (TRP List) में एक बार फिर बाजी मारी है. इसके अलावा इमली से लेकर कुंडली भाग्‍य तक कई शोज ने टॉप 5 में कब्‍जा जमाया है. दर्शक इंतजार करते रहते हैं कि आनेवाले एपिसोड में क्‍या होनेवाला है. हम आपको बताते हैं कि आपके फेवरेट इन 5 सीरियल्‍स के आनेवाले एपिसोड में क्‍या होनेवाला है.

अनुपमा

‘अनुपमा’ शो पिछले कुछ महीनों से टीआरपी लिस्ट में लगातार नंबर एक पर बना हुआ है. शो के आनेवाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. पाखी लौटकर अनुपमा के पास आ जाती है. वो अपने मां और पापा वनराज को एकसाथ देखना चाहती हैं. वह काव्‍या से नाराज है. पाखी घर छोड़कर निकल जाएगी, अनुपमा उसे एक्‍सीडेंट से बचा लेगी. जिसके बाद वनराज को एहसास होगा कि वो अच्‍छा पिता नहीं है. इधर काव्‍या बड़ा कदम उठानेवाली है.

कुंडली भाग्‍य

श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर का शो ‘कुंडली भाग्‍य’ भी टीआरपी लिस्‍ट में बना हुआ है. शो के आनेवाले एपिसोड में पृथ्‍वी की एंट्री होनेवाली है. वो कृतिका को गुंडों से बचाता है. लेकिन प्रीता को पता है कि ये पृथ्‍वी की कोई नयी चाल है. वो कृतिका को समझाती है, लेकिन वो प्रीता के खिलाफ हो जाती है. आनेवाले एपिसोड दिलचस्‍प होनेवाला है.

गुम है किसी के प्‍यार में

इस सीरियल में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. सई यह देखकर भड़क जाती है कि चव्‍हाण हाउस में कई लोग उसके खिलाफ हैं. इस बार विराट ने भी सबसे सामने उसे खरी-खोटी सुना दी. वो खाना खाने से भी इंकार कर देती है. वो कहती है कि स्‍कॉलर के पैसे आ जाएं तो वो इस घर में खाने के पैसे दे देगी. वहीं सई ने विराट का घर छोड़ने का फैसला कर लिया है. उसने अपना सारा सामान पैक कर लिया है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि आगे क्‍या होता है.

Also Read: शहनाज गिल ने ऑफ शोल्‍डर ड्रेस में कराया बोल्‍ड फोटोशूट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तसवीरों पर आया फैंस का दिल

इमली

इमली में जबरदस्‍त ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में निशांत की एंट्री हो गई है जो एक गंभीर बीमारी से जूझ रहा है. इमली को शक हो जाता है कि वो कोई बड़ी बात घरवालों से छुपा रहे हैं. इधर सुंदर को पता चल जाता है कि इमली वेलेंटाइन डे के गिफ्ट को लेकर कोई छुपा रही है. वहीं आदित्‍य के फोन पर इमली की मां को फोन आता है, जो मालिनी उठा लेती है. वो पूरी परिवार को लेकर आदित्‍य के पास पहुंच जाती है. क्‍या इमली आदित्‍य की शादी की राज खुलनेवाला है?

ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है

इस शो में जारी ट्रैक के अनुसार, कार्तिक अस्पताल में भर्ती कायराव की देखभाल करने में बिजी है. इस बीच, सीरत मुक्केबाजी गिरोह से लड़ने आती है. दूसरा बॉक्सर सीरत को बुरी तरह से पीटता है और वह बेहोश हो जाती है. पुलिस मौके पर पहुंचे इससे पहले सीरत का कार्तिक की कार से एक्‍सीडेंट हो जाता है. सीरत को लहुलुहान देखकर चौंक जाता है. अब आगे क्‍या होगा?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें