12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: लीप के बाद अनुपमा की जिंदगी में होगी नये शख्स की एंट्री, अनुज के बिना ऐसी हो जाएगी जिंदगी

अनुपमा में पांच साल का लीप आएगा और कहानी आगे बढ़ जाएगी. कहानी में अनुपमा ओल अनुज अलग-अलग अपनी जिंदगी में आगे बढ़ेंगे. छोटी अनु बड़ी हो जाएगी और अनुपमा अमेरिका शिफ्ट हो जाएगी. इस बीच कहानी को लेकर नया अपडेट आया है.

Anupama: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा की टीआरपी में इन दिनों गिरावट देखी गई है. नंबर एक की जगह अनुपमा अब चौथे स्थान पर आ गया है. समर की मौत वाला ट्रैक दर्शकों को नहीं पसंद आया और उसके बाद से ही इसकी टीआरपी में गिरावट देखी गई. मेकर्स अब कहानी में नये-नये ट्विस्ट ला रहे हैं. नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अनुपमा अकेले अमेरिका में नजर आ रही है. वो वहां अपनी नयी जिंदगी की ओर निकल गई है. वहीं अनुज उसके साथ नहीं है. हालांकि अब वो कैसे अलग होंगे, इसपर सस्पेंस बना हुआ है. लीप के बाद अनुपमा काली मां के अवतार में दिखेगी, मतलब वो कहीं ज्यादा एग्रेसिव और खुद को ध्यान में रखकर फैसले लेने वाली औरत होगी.

लीप के बाद अनुपमा की जिंदगी में नयी एंट्री

अनुपमा में पांच साल का लीप आएगा और कहानी आगे बढ़ जाएगी. कहानी में अनुपमा ओल अनुज अलग-अलग अपनी जिंदगी में आगे बढ़ेंगे. छोटी अनु बड़ी हो जाएगी और अनुपमा अमेरिका शिफ्ट हो जाएगी. वहां वो अकेली थी और अपनी छोटी अनु को याद करती दिखी थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दर्शकों ने अभी तक अनुपमा को दुर्गा अवतार में देखा है. अब दर्शक उन्हें मां काली के अवतार में देखेंगे. अनुपमा को काली मां से सहायता और मार्गदर्शन मिलता है. आगामी एपिसोड अनुपमा की स्वतंत्रता की यात्रा का खुलासा करने के लिए तैयार हैं. अनुपमा अब खुद को सबसे पहले सोचकर फैसला लेगी.

अमेरिका में अनुपमा करेगी नया काम

लेटेस्ट अपडेट की मानें तो अनुपमा लीप के बाद एक नया बिजनेस शुरू करेंगी. वह यूएसए में रहते हुए अपना खुद का यूट्यूब चैनल लॉन्च करेंगी. हालांकि अपने यूट्यूब चैनल में वो किस मुद्दे पर बात करेगी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. फिलहाल फैंस के लिए छोटी सी छोटी जानकारी भी अहम है. लीप के बाद की कहानी में क्या नया होगा, ये तो आने वाले समय में पता चलेगा.

Also Read: Anupama Upcoming Twist: लीप के बाद अनुपमा की कहानी होगी ऐसी! सिर्फ ये शख्स देगा साथ, आएगा 4 बड़े ट्विस्ट

अनुपमा तोड़ेगी सारी रिश्ते

शाह हाउस में वनराज और पूरा परिवार अनुपमा को दोषी मानता है. वनराज अनुपमा पर अपना गुस्सा निकालता है और उसे पनौती कहता है. अनुपमा का बेटा तोशु भी अपनी मां को बुरा-भला कहता है. लीला भी अनुपमा पर आरोप लगाती है. वनराज अनुपमा से कहता है कि वह हमेशा उनकी जिंदगी के पीछे पड़ी रही है. किंजल अपनी बात रखने की कोशिश करती है, लेकिन उसकी बात कोई नहीं सुनता. वनराज कहता है कि अनुपमा को शाह परिवार से सारे रिश्ते तोड़ने होंगे. अनुपमा कहती हैं कि उनका दिल कई बार टूटा है और घर में जो कुछ भी होता है उसके लिए हमेशा उन्हें ही दोषी ठहराया जाता है. अनुपमा कहती है कि वो अब सारे रिश्ते इस घर से तोड़ रही है और वो वापस कभी नहीं आएगी. वहीं, कपाड़िया हाउस में छोटी अनु, अनुज से कहती है कि कैसे अनुपमा ने उसे सबसे आखिरी में बचाया. अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा पति अनुज से पूछेगी कि क्या उसे भी लगता है कि उसने छोटी अनु की जान, जान बूझकर खतरे में डाली होगी? इसपर अनुज कहेगा हां. कहा जा रहा है कि इसके बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ जाएगी और उसके बाद लीप आएगा.

Also Read: Anupama: लीप के बाद अनुपमा की बदलेगी किस्मत, यूट्यूब चैनल करेगी लॉन्च, जानें आगे की कहानी

अनुपमा में होगी इन किरदारों की एंट्री

अनुपमा के नये कास्ट के लिए कई एक्टर्स से मेकर्स अप्रोच कर रहे हैं. खबरें थी कि छोटी अनु का रोल लीप के बाद ऑरा भटनागर निभाएंगी. कहा जा रहा है कि उनका नाम लगभग तय है. ऑरा बैरिस्टर बाबू और सुहागन जैसे शोज में काम कर चुकी है. राजन शाही के प्रोडक्शन ने ऑरा के माता-पिता से संपर्क किया जो स्वाभाविक रूप से कॉल से खुश थे. इसके बाद ऑरा ने छोटी अनु के किरदार के लिए ऑडिशन दिया. वहीं, टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट की मानें तो प्रिंसी प्रजापति, अनुपमा में एंट्री लेंगी. प्रिंसी की भूमिका के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन वह अनुपमा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. प्रिंसी एक मशहूर एक्ट्रेस हैं और उन्हें धारावाहिक मैं हूं अपराजिता में उनकी किरदार के लिए आज भी फैंस जानते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें