22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: लीप से पहले इस शख्स ने सीरियल को कहा अलविदा, बोली- बहुत सी चीजें मेकर्स…

Anupama: स्टारप्लस का पॉपुलर सीरियल अनुपमा हर दिन के साथ एंटरटेनिंग होता जा रहा है. जहां सीरियल जल्द ही छोटा सा लीप लेने वाला है, जिसके बाद अनुज और अनु की जिंदगी पूरी तरह बदल जाएगी. अब श्रुति ने शो को अलविदा कह दिया है.

Anupama: अनुपमा टेलीविजन स्क्रीन पर सबसे पॉपुलर शोज में से एक है. मेकर्स अपनी जबरदस्त कहानी और दमदार स्टारकास्ट से दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रहे हैं. सीरियल जल्द ही एक नए लीप के लिए तैयार है और फैंस यह जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि अब कहानी कैसी होगी. रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे जैसे कलाकार अपनी एक्टिंग से लाखों दिल जीतने में कामयाब रहे हैं. मेकर्स ने शो में अनुज की फाइनेंसर श्रुति की भूमिका निभाने के लिए टीवी एक्ट्रेस सुकृति कांडपाल को चुना था. अभिनेत्री अनुपमा को अलविदा कहने के लिए पूरी तरह तैयार है, क्योंकि शो एक और लीप की ओर बढ़ रहा है.

सुकृति कांडपाल सीरियल को कहेंगी अलविदा कहेंगी?

टाइम्स नाउ के साथ बातचीत में, सुकीर्ति कांडपाल ने कंफर्म किया कि वह शो को अलविदा कह रही हैं. उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा, वह शो में एक कैमियो के तौर पर आई थीं और उन्हें लगता है कि तकनीकी तौर पर उन्हें बूढ़ा दिखाना संभव नहीं होगा. सुकृति ने कहा, बहुत सी चीजें निर्माताओं की ओर से तय की गई होंगी. उन्होंने यहां तक ​​कहा कि उन्हें छह महीने के लिए साइन किया गया था और वह खुश हैं, क्योंकि उनकी जर्नी काफी अच्छी रही. दर्शकों ने उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की.

Also Read: Anupama: बा-बाबूजी आए सड़क पर, अपने ही बेटे वनराज को नहीं उनकी फ्रिक, फूट-फूटकर रोई अनुपमा

Also Read:Anupama: अनुज करेगा श्रुति को बेनकाब, टीटू और डिंपी की शादी में होगा फुल ऑन ड्रामा

Also Read: Anupama: सीरियल में इस किरदार की हो रही फिर से वापसी, अपकमिंग ट्विस्ट को लेकर खोले राज

क्यों अनुपमा में उनका कैरेक्टर हो रहा है खत्म

अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक के अनुसार, श्रुति अनुज के सामने बेनकाब हो जाती है और वह यूएसए लौटते समय उसके लिए एक लेटर छोड़ती है. सुकृति ने कहा कि उन्होंने शुरुआत में तीन महीने के लिए साइन किया था, लेकिन इसे छह महीने तक बढ़ा दिया गया. उन्होंने कहा कि अनुपमा के सेट पर काम करना काफी बेहतरीन था, क्योंकि पूरी कास्ट और क्रू बहुत सौहार्दपूर्ण हैं. अनुपमा के मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो शेयर किया था, जिसमें अनु और अनुज के अलग होने को फिर से दिखाया गया. फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि कहानी कैसे आगे बढ़ेगी.

Also Read– Anupama Upcoming Episode: क्या लीप से पहले अनु की हो जाएगी मौत, क्या ऐसे खत्म होगा अनुज-अनुपमा का साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें