20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: 15 साल की लीप के बाद ये एक्टर बनेगा अनुपमा का बेटा, निभाएगा तोशु का किरदार

Anupama: राजन शाही का शो अनुपमा हर दिन के साथ मजेदार होता जा रहा है. यही वजह है कि ये टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर है. कहा जा रहा है शो जल्द ही 15 साल का लीप लेने वाली है. जिसके बाद नए तोशु के तौर पर ये एक्टर नजर आएगा.

Anupama: अनुपमा टेलीविजन स्क्रीन पर सबसे लोकप्रिय टीवी शोज में से एक है. मेकर्स आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न जोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो शो में जल्द ही 15 साल का लीप आने वाला है. फैंस यह जानने के लिए काफी उत्साहित हैं कि निर्माताओं ने आगे क्या कहानी सोची है और कौन से नए स्टारकास्ट को जोड़ेंगे. खबरों की मानें तो सोन परी में नजर आईं तन्वी हेगड़े लीप के बाद अनुपमा में एंट्री करेंगी. हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है.

लीप के बाद कौन सा एक्टर बनेगा नया तोशु

इंडियाफोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार, मनीष नागदेव अनुपमा में तोशु की भूमिका निभाएंगे. वह शो में गोरव शर्मा को रिप्लेस करेंगे. शो के एक सूत्र ने खुलासा किया, ”कहानी में 15 साल के टाइम जंप के बाद कई कलाकार उम्र के हिसाब से उपयुक्त नहीं दिखेंगे. इसलिए बदलाव किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरव ने एक बड़ी बच्ची के पिता का किरदार निभाने को लेकर चिंता व्यक्त की और निर्माताओं ने उनके दृष्टिकोण को समझा. हालांकि गौरव और मनीष ने अब तक कुछ भी कमेंट नहीं किया है.

कौन से शोज का हिस्सा रहे हैं मनीष नागदेव

मनीष नागदेव ने ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’, ‘बेगुसराय’, ‘मधुबाला’, ‘उड़ान’, ‘पवित्र रिश्ता’, ‘गीत’ जैसे शोज से पॉपुलैरिटी हासिल की है. लीप के बाद, अनुपमा में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा. अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में हम देखते हैं कि अनुज बिजनेस ट्रिप के सिलसिले में मुंबई जाता है. इधर उनकी शादी की तैयारियां चल रही होती है.

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में क्या हो रहा है खास

अनुपमा इमोशनल हो जाती है, जब वह अनुज को बताती है कि उनकी शादी के लिए सब कुछ तैयार है. घर के अंदर बच्चे हवन के पास खेलते हैं और लकड़ी की छड़ी में आग लग जाती है. तमाम उथल-पुथल के बीच, अनुपमा को एहसास होता है कि आध्या फंस गई है. वह आध्या को बचाने की पूरी कोशिश करती है, लेकिन आग की लपटें बढ़ती जा रही हैं. तभी एक चीख सुनाई देती है.

किन किरदारों ने छोड़ा सीरियल

टेली चक्कर के मुताबिक, उड़ारियां एक्ट्रेस अलीशा परवीन को शो के लिए अप्रोच किया गया था. हालांकि एक्ट्रेस ने ये स्पष्ट कर दिया कि वो एंट्री नहीं कर रही है. वह ‘गठबंधन’, ‘कुर्बान हुआ’, ‘मुस्कुराने की वजह तुम हो’ जैसे शोज का हिस्सा रही हैं. सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा ने हाल ही में शो छोड़ दिया. दोनों काव्या और वनराज की भूमिका निभाते थे.

Also Read- Anupama में लीप के बाद नए वनराज की होगी एंट्री, किंजल की बेटी का दिखाया जाएगा रोमांस

Also Read- Anupama Twist: आध्या फिर से बनेगी विलेन, इस एक बात के लिए करेगी अनु पर शक, नंदिता से बदला लेगी डिंपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें