Anupama: मनीष नागदेव ने लीप के बाद तोशु की भूमिका निभाने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सही टोन ढूंढने…

Anupama: राजन शाही के शो अनुपमा ने हाल ही में 15 साल का लीप लिया है. जिसके बाद नए तोशु के रूप में मनीष नागदेव की एंट्री हुई है. उन्होंने अब अपने किरदार को लेकर बात की है.

By Ashish Lata | October 24, 2024 2:55 PM

Anupama: स्टारप्लस का पॉपुलर सीरियल अनुपमा अपनी बेहतरीन कहानी और स्टोरीलाइन से दर्शकों को इम्प्रेस करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ता. हाल ही में शो में 5 साल का लीप आया, जिसके बाद कई स्टारकास्ट ने सीरियल को अलविदा कहा और नई एंट्रीज हुई. अनुपमा में नए तोशु के रूप में अभिनेता मनीष नागदेव की एंट्री हुई है. उन्होंने रूपाली गांगुली और राजन शाही संग काम करने पर चुप्पी तोड़ी है.

15 साल के लीप के बाद तोशु का किरदार निभाने पर क्या बोले मनीष

मनीष नागदेव ने कहा कि वह तोशु के किरदार को स्क्रीन पर स्वाभाविक और सहज महसूस कराने से पहले उसे समझने में काफी समय लगाते हैं. लीप को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि 15 साल का टाइम जंप एक शानदार कदम है. दर्शकों को निश्चित रूप से नई कास्ट और ताजा कंटेंट पसंद आएगा. राजन सर और क्रिएटिव टीम ने वास्तव में आकर्षक चीज तैयार की है और मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि दर्शक कैसी प्रतिक्रिया देते हैं.

रूपाली गांगुली को लेकर क्या बोले मनीष

अपनी ऑनस्क्रीन मां रूपाली की तारीफ करते हुए, अभिनेता ने कहा, “रूपाली जी वास्तव में उस सफलता की हकदार हैं, जो उन्होंने हासिल की है. वह अविश्वसनीय रूप से मेहनती और प्रेरणादायक है और मैं उनकी एक्टिंग की तारीफ करता हूं. वह बहुत सहयोगी रही हैं, अक्सर मेरे डायलॉग्स के लिए सही टोन ढूंढने में मेरी मदद करती हैं.”

तोशु को लेकर क्या बोले मनीष

शो में शामिल होने के अपने फैसले के बारे में पूछे जाने पर, मनीष ने कहा, ”अनुपमा’ में शामिल होने का यह बिल्कुल सही समय था, खासकर जब से यह भारत में नंबर 1 शो है. मेरा किरदार तोशु काफी पॉपुलर है और शाह हाउस का महत्वपूर्ण सदस्य है और इतनी पसंदीदा भूमिका में कदम रखना चुनौतीपूर्ण और रोमांचक दोनों है.

Also Read- Anupama Twist: आध्या के वापस आने से सबसे ज्यादा डरा ये इंसान, बा ने राही को बताया अशुभ

Also ReadAnupama Twist: राही के पास फूट-फूटकर रोएगी अनु, सिर्फ 1 शर्त की वजह से घर लौटने के लिए राजी होगी आध्या

Next Article

Exit mobile version