Anupama: प्रेम के चाचा ने शो में काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- कहानी को समझते…

Anupama: राजन शाही के शो अनुपमा में प्रेम के परिवार के रूप में कोठारी की एंट्री हुई है. मजहर सैयद ने सीरियल अनुपमा में अनिल कोठारी के रूप में प्रवेश किया है, जो पराग कोठारी के भाई हैं. उन्होंने शो में काम करने पर बात की.

By Ashish Lata | January 23, 2025 12:33 PM
an image

Anupama: रुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा इन दिनों चर्चा में है. यह शो टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहा है, लेकिन जब से इसमें लीप आया, इसमें बहुत बड़ी गिरावट देखी गई. शिवम खजुरिया और अलीशा परवीन ने मेन लीड के रूप में एंट्री की, लेकिन कुछ महीनों बाद अलीशा को शो से निकाल दिया गया और उनकी जगह अद्रिजा रॉय ने ले ली. प्रेम और राही की कहानी शुरू हुई और अनु को भी उसकी बेटी मिल गई. इधर प्रेम भी शाह हाउस में ही रह रहा था. हालांकि अब उसकी फैमिली की भी एंट्री हुई है, जिन्हें कोठारी नाम से जाना जाता है.

मजहर सैयद ने अनुपमा में काम करने पर तोड़ी चुप्पी

मजहर सैयद ने सीरियल अनुपमा में अनिल कोठारी के रूप में प्रवेश किया है, जो पराग कोठारी के भाई हैं. उन्होंने इंडिया फोरम से शो को लेकर बात की. उन्होंने कहा, वह सोशल मीडिया पर ज्यादा पॉपुलर या फिर एक्टिव नहीं है, लेकिन टीवी सीरियल में काम करने पर उन्हें काफी व्यूज मिलते हैं. पराग ने कहा कि वह इस जर्नी के लिए एक्साइटेड हैं और उम्मीद करते हैं कि वह इस शो को बहुत कुछ देंगे.

राजन शाही संग काम करने पर क्या बोले मजहर सैयद

उन्होंने राजन शाही के साथ काम करने के बारे में भी बात की. मजहर सैयद ने कहा कि उन्हें दबाव महसूस नहीं होता, क्योंकि वह पहले डायरेक्टर्स कुट प्रोडक्शंस के साथ काम कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि राजन शाही एक बेहतरीन निर्माता और निर्देशक हैं, जो कहानी को समझते हैं और निर्देशन करना भी जानते हैं. मजहर सैयद ने आगे कहा, “सीरियल की रचनात्मकता अद्भुत है और हर किरदार की एक उचित ग्लैम और बैकग्राउंड है. शो का हिस्सा बनकर खुश हूं.”

यह भी पढ़ें- Anupama Twist: इस परिवार से आएगा राही के लिए शादी का रिश्ता, अनु को होगा शक, क्या करेगा प्रेम

यह भी पढ़ें-  Anupama: गिरती टीआरपी के बीच इन 2 एक्टर्स की शो में होगी एंट्री, प्रेम के अतीत से हटेगा पर्दा

Exit mobile version