Anupama: सीरियल में होगी इन 5 नये किरदारों की एंट्री, प्रेम के परिवार के आने से शो की बढ़ेगी टीआरपी?

Anupama: सीरियल अनुपमा में कई नये किरदार दर्शक देख पाएंगे. मेकर्स 5 नये किरदारों की एंट्री करवा रहे हैं. ये सारे कलाकार प्रेम के परिवार वाले बनेंगे. उनके आने से शो में बड़ा ट्विस्ट आएगा.

By Divya Keshri | January 11, 2025 2:47 PM
an image

Anupama: स्टार प्लस के शो अनुपमा में लीप के बाद प्रेम की कहानी को मेकर्स लेकर आए है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि प्रेम की सगाई माही से होने वाली होती है. हालांकि प्रेम, राही से अपने प्यार का इजहार सबके सामने कर देता है. जिसके बाद अनु, राही और प्रेम की शादी करवाने की बात कहती है. अब मेकर्स प्रेम के परिवार को शो में लेकर आ रहे हैं. उसकी मां की झलक सामने आ चुकी है और दादी की भी एंट्री हो गई है.

प्रेम के पिता के रोल में दिखेंगे राहिल आजम

अनुपमा में पहले दिखाया गया कि प्रेम अनाथ है, लेकिन अब उसके परिवार को मेकर्स लेकर आ रहे हैं. प्रेम एक अमीर बिजनेसमैन का बेटा है. सबसे पहले उसकी बहन प्रार्थना को दिखाया गया, जिसे शीर्षा तिवारी निभा रही हैं. उसके बाद झलक देसाई, प्रेम की मां ख्याति कोठरी और मोटी बा के रोल में अलका कौशल की एंट्री शो में हो गई है. प्रेम के पिता का रोल राहिल आजम निभाएंगे, जो एक अमीर और सफल बिजनेसमैन होंगे.

प्रेम के चाचा-चाची की अनुपमा में होगी एंट्री

अनुपमा में मजहर सईद, प्रेम के चाचा और शिवानी चक्रवर्ती, प्रेम की चाची की भूमिका में दिखेंगी. मजहर, एकता कपूर के शो नागिन में मिस्टर सूरी और ससुराल सिमर का में प्रेम के किरदार में दिखे थे. उन्होंने कहीं किसी रोज में भी काम किया है. इसके अलावा एक्टर सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल में भी काम कर चुके हैं. जबकि शिवानी हाल ही में कलर्स के शो माटी से बंधी डोर में नजर आयी थी. अब प्रेम के परिवार के आने से सीरियल में क्या ट्विस्ट आएगा, ये देखने लायक होगा. क्या प्रेम की फैमिली राही को अपने घर की बहू मानेंगे. क्या मोटी बा और अनु के बीच गलतफहमी दूर होगी. आने वाला एपिसोड काफी मजेदार और दिलचस्प होने वाला है.

यह भी पढ़ें- Anupama: गिरती टीआरपी के बीच इन 2 एक्टर्स की शो में होगी एंट्री, प्रेम के अतीत से हटेगा पर्दा

यह भी पढ़ें- Anupama: क्या ये एक्ट्रेस रूपाली गांगुली को करेगी रिप्लेस? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई

Exit mobile version