Anupama: अपनी मां से मिलते-मिलते रह जाएगा प्रेम, इस शख्स से होगी अनुपमा की जोरदार बहस
Anupama: अनुपमा में दिखाया जाएगा कि तोशू बा को कोठारी फैमिली से मिले ऑर्डर के बारे में बताता है. बा को चिंता होती है कि वह लोग बहुत बड़े आदमी है और अगर कुछ भी गलती हुआ तो वह उनपर काफी गुस्सा होंगे.
Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि ख्याति और अनुपमा एक दूसरे से मिलते हैं. ख्याति मकर संक्रांति उत्सव के लिए अनु को केटरिंग का ऑर्डर देती है. प्रेम मंदिर से राही और अनु को लाने के लिए जाता है. वहां पर वह अपनी मां से मिलते-मिलते रह जाता है. मंदिर में राही, प्रेम को ख्याति कोठारी के बारे में बताने वाली होती है. तभी प्रेम को एक फोन आता है और उसे पता चलता है कि उसके दोस्त का एक्सीडेंट हो गया है. प्रेम दोनों को छोड़कर अपने दोस्त से मिलने चला जाता है.
बा को सता रही इस बात की चिंता
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि बा मकर संक्रांति मनाने के लिए उत्साहित हो जाती है. तोशू बा को बताता है कि कोठारी फैमिली ने उन्हें ऑर्डर दिया है. बा कहती है कि अगर खाने में कोई गड़बड़ हुआ तो कोठारी फैमिली उन्हें परेशान करेगा. ख्याति, अनुपमा को एडवांस देती है. ख्याति अनु को चेतावनी देती हैं कि वह खाने की गुणवत्ता से समझौता न करें. अनुपमा उसे भरोसा दिलाती है कि वह इसका ख्याल रखेगी. राही अपनी मां से कहती है कि ख्याति अपनी सास से डरती है.
अनुपमा और मिसेज कोठारी के बीच होगी बहस
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि मिसेज कोठारी तेज गाड़ी चलाती है और राधा को टक्कर मारने से बचती है. अनुपमा, राधा को बचा लेती है. अनु मिसेज कोठारी पर लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए उसपर गुस्सा करती है. दोनों के बीच बहस हो जाती है. अनु उसे मैनर्स सीखने के लिए कहती है. अनु उससे ट्रैफिर सिग्नल के नियम तोड़ने के लिए सरकार को पे करने के लिए कहती है. अनु की बात सुनकर वह चौंक जाती है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही और अनु मिसेज कोठारी के घर जाते हैं.
यह भी पढ़ें- Anupama: गिरती टीआरपी के बीच इन 2 एक्टर्स की शो में होगी एंट्री, प्रेम के अतीत से हटेगा पर्दा
यह भी पढ़ें- Anupama: क्या ये एक्ट्रेस रूपाली गांगुली को करेगी रिप्लेस? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई