28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: अनुज की बहन मुक्कू के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, अनुपमा छोड़ अब इस नये शो में आएगी नजर

अनेरी वजानी के फैंस उन्हें नये शो में देखने के लिए कब से इंतजार कर रहे थे. अब वो शो बाघिन में एक अलग रोल और अंदाज में नजर आने वाली है. सीरियल 5 फरवरी, 2024 से स्टार भारत पर शुरू होने वाला है.

Anupama: स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा में लीप आ चुका है. कहानी अब काफी बदल गई है और ये दर्शकों को पसंद आ रही है. रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो टीआरपी लिस्ट में सबसे आगे है. शो हर बार टीआरपी लिस्ट में नंबर एक पर ही रहता है और अपने आगे किसी को टिकने नहीं देता है. सीरियल में अनुज की बहन मालविका का किरदार अनेरी वजानी निभाती थी. हालांकि अब उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है और अब वो इसमें नजर नहीं आती है. अनेरी के फैंस के लिए गुड न्यूज है और अब वो एक नये शो बाघिन में दिखेंगी. शो को लेकर आपको नयी जानकारी देते है.

अनेरी वजानी नजर आएंगी नये शो में

अनेरी वजानी के फैंस उन्हें नये शो में देखने के लिए कब से इंतजार कर रहे थे. अब वो शो बाघिन में एक अलग रोल और अंदाज में नजर आने वाली है. सीरियल 5 फरवरी, 2024 से स्टार भारत पर शुरू होने वाला है. वहीं, यह 8 फरवरी, 2024 से अतरंगी पर भी स्ट्रीमिंग होगी. ‘बाघिन’ एक ऐसी शो है जो इंसानों और जानवरों के बीच लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है. कहानी में एक अलौकिक मोड़ आता है जब नायिका एक बाघिन, जिसे बाघिन के नाम से जाना जाता है, की आत्मा उसके वश में हो जाती है.

अनेरी वजानी ने कही ये बात

एक्ट्रेस अनेरी वजानी ने अपने नये प्रोजेक्ट बाघिन को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था, ”मुझे लगता है कि यह सभी कलाकारों के लिए एक सपना सच होने जैसा है. शो रोमांचक और रहस्यमय होने वाला है. यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण और अनोखी स्क्रिप्ट थी जिसने मुझे आकर्षित किया. मैं शूटिंग शुरू करने और एक अलौकिक किरदार निभाने के अनुभव का आनंद लेने के लिए काफी उत्साहित हूं. यह अतरंगी टीवी और ओटीटी के साथ मेरा पहला शो है और मुझे विश्वास है कि हम साथ मिलकर दर्शकों के सामने एक ऐसी कहानी पेश करने में सक्षम होंगे जो पहले कभी नहीं देखी गई.”

अनेरी वजानी ने इन शोज में किया है काम

अनेरी वजानी ने अपने करियर की शुरुआत काली- एक पुनर्अवतार और पवित्र भाग्य से की थी. उनका पहला शो निशा और उसके कजिन्स था, जिससे उनकी घर-घर में लोकप्रियता हुई. अनेरी अबतक खतरों के खिलाड़ी, पवित्र भाग्य, निशा और उसके कजिन्स, बेहद, सिलसिला बदलते रिश्तों का जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी है. अनेरी टॉप-रेटेड शो अनुपमा का भी हिस्सा थीं और उन्होंने ‘मालविका’ उर्फ मुक्कू का किरदार निभाया था. अनुज की बहन बनकर अनेरी ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

Also Read: Anupama: लीप के बाद अनुपमा संग काम करने पर छोटी अनु ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे इसकी आदत डालने…

बाघिन में दिखेंगे ये एक्टर

बाघिन में अनेरी वजानी और अंश बागरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसमें ‘देवों के देव…महादेव’, ‘सिया के राम’ जैसे टीवी शो में काम कर चुके एक्टर रोमांच मेहता भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे. इस बारे में जानकारी देते हुए रोमांच ने एक इंटरव्यू में कहा था, सेट पर हर कोई प्रतिभाशाली और स्वागत करने वाला है. हम सभी एक-दूसरे के साथ अच्छे रहते हैं, एक परिवार की तरह एक साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताते हैं. हमारे कलाकारों में युवा और अनुभवी अभिनेताओं का मिश्रण शामिल है, जिनमें से प्रत्येक हर दिन अपने अद्वितीय गुणों को सामने लाता है. यही बात हमारी कास्ट और सीरीज को इतना खास बनाती है.”

Also Read: Anupama: अनुपमा के प्यार में दीवाना हुआ ये शख्स, अनुज के सामने करेगा अपने दिल की बात, आएगा बड़ा ट्विस्ट

अनुपमा का लेटेस्ट ट्रैक

वहीं, अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो दिखाया जाएगा कि किंजल चाहती है कि अनुपमा उसके साथ उसके घर जाए. तोशू, किंजल के इस फैसले से खुश नहीं है और वो ऐसा नहीं चाहता है. वहीं, अनुज और श्रुति मसाला और चटनी के रेस्तरां में आते हैं और उन्हें आग लगने के बारे में पता चलता है. श्रुति जोशी बेन के बारे में पूछती है और एक लड़का बताता है कि वो बच गई है और उन्हें कुछ नहीं हुआ है. वहीं, यशदीप को बीजी बताती है कि अनुपमा से उसकी बहू मिलने आई थी, लेकिन उसका बेटा नहीं आया था. यशदीप अपनी मां को अनुपमा के अतीत के बारे में पूछने से मना करता है. अनुपमा तभी आती है और उन्हें बताती है कि उसने सारे टिफिन पैक कर लिए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें