28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: अनुपमा को इस किरदार ने कहा अलविदा! वापसी को लेकर कहा- मुझे पूरी कास्ट के साथ शूटिंग…

अनुपमा में मालती देवी के शिष्य के रोल में अमन माहेश्वरी, नकुल के किरदार में दिखे थे. हालांकि नकुल शो में नहीं दिखते है, ऐसे में फैंस के मन में सवाल आता है कि क्या वो शो में वापस नहीं आएंगे. इसपर अमन ने एक इंटरव्यू में बात की है.

Anupama: रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे स्टारर अनुपमा के नये प्रोमो ने फैंस को उत्सुक कर दिया है. दर्शक आगे की कहानी जानने के लिए बेताब हो गए है. प्रोमो देखने के बाद कहा जा रहा है कि सीरियल में छोटा सा लीप आएगा. अनुपमा जो हर बार अपनी परिवार को सबसे आगे रखती है, सबकुछ छोड़कर अमेरिका शिफ्ट हो जाएगी. प्रोमो में दिखाया गया कि बैंकग्राउंड में बज रहा है कि आखिर अनुपमा का हुआ सपना पूरा. जिसके बाद अनु को एक बॉल दिखती है और पीछे से एक लड़की कहती है मम्मा. इसपर अनु चौंक जाती है. अनुपमा को छोटी अनु की याद आती है. वहीं, शो में नकुल के रोल में दिखने वाले अमन माहेश्वरी ने बताया कि वो शो में वापसी करेंगे या नहीं.

अनुपमा को इस किरदान ने कहा अलविदा!

अनुपमा में मालती देवी के शिष्य के रोल में अमन माहेश्वरी, नकुल के किरदार में दिखे थे. हालांकि नकुल शो में नहीं दिखते है, ऐसे में फैंस के मन में सवाल आता है कि क्या वो शो में वापस नहीं आएंगे. आखिर बार दिखाया गया था कि नकुल ने मालती देवी की अकेडमी अपने नाम कर लिया और उन्हें वहां से निकाल दिया. अनुपमा को ये जब पता चला तो उसने उसे काफी बुरा-भला सुनाया. वहीं, टेलीटक्कर में अनुपमा में वापसी को लेकर अमन ने कहा, ‘अभी तक, रचनात्मक दृष्टिकोण से, नकुल अनुपमा के पास वापस आ भी सकता है और नहीं भी, मैं वास्तव में इसके बारे में निश्चित नहीं हूं.”

अमन माहेश्वरी ने कही ये बात

अमन माहेश्वरी से जब पूछा गया कि क्यो वो अनुपमा के कास्ट के साथ शूटिंग को मिस करते है. इसपर अमन ने कहा, ”मुझे अपरा मैम और रूपाली मैम के साथ शूटिंग करना सबसे ज्यादा याद आता है. यह मेरा सबसे अद्भुत और खूबसूरत अनुभव था. मैं उन दोनों के संपर्क में हूं. वे बहुत प्यारे और प्यारे लोग हैं. मुझे पूरी कास्ट के साथ शूटिंग करने की भी याद आती है लेकिन मुझे इन दोनों की सबसे ज्यादा याद आती है क्योंकि मेरे उनके साथ बहुत सारे सीन थे.” बता दें कि इन दिनों अमन, सीरियल नथ में नजर आ रहे हैं.

Also Read: Anupama: समर के बाद अब इस किरदार ने सीरियल को कहा अलविदा, Teri Meri Doriyaann में निभाएगा ये किरदार

अनुपमा में क्या दिखाया जा रहा?

अनुपमा का लेटेस्ट ट्रैक अनुपमा द्वारा मालती देवी की उसके और छोटी अनु के बीच दरार पैदा करने की रणनीति को समझने के इर्द-गिर्द घूमता है. अनुपमा उससे छोटी अनु के वार्षिक समारोह के बारे में सूचित न करने के लिए सवाल करती है. गुस्से में, मालती देवी ने पाखी द्वारा अनुज (गौरव खन्ना) के क्रेडिट कार्ड का दुरुपयोग करने का सीक्रेट बताया. मालती देवी अनुपमा से एक अच्छी मां की तरह व्यवहार न करने के लिए कहती है, जब उसे पता नहीं है कि उसकी बेटी पाखी क्या कर रही है. अनुपमा छोटी अनु के स्कूल पहुंचती है और प्रतियोगिता के लिए देर से आने के लिए टीचर से माफी मांगती है. छोटी अनु अपनी मां को देखकर खुश होती है. अंकुश अनुज से मालती देवी को ‘मां’ कहने के लिए कहता है. अनुज बताता है कि कैसे उसे मालती देवी को अपनी मां के रूप में स्वीकार करने में समय लगेगा. अं

Also Read: Anupama: समर की जगह लेने पर ‘तपिश’ ने तोड़ी चुप्पी, कुंवर अमरजीत सिंह ने कहा- अनुपमा के जीवन में समर की जगह…

समर की जगह लेगा ये किरदार?

वहीं, अनुपमा में कुंवर अमरजीत सिंह ने एंट्री ली है और वो तपिश का रोल निभा रहे हैं. बॉलीवुडलाइफ से बातचीत में कुंवर अमरजीत सिंह उर्फ ​​तपिश ने समर की जगह लेने पर कहा कि, “मुझे उम्मीद है कि तपिश अनुपमा के जीवन में समर की जगह ले सकता है. मुझे नहीं पता कि निर्माताओं ने आगे क्या योजना बनाई है वे अनुपमा और तपिश के बीच काफी बॉन्डिंग दिखा रहे हैं. यदि आपने हाल के एपिसोड देखे हैं, तो अनुपमा के मन में तपिश के लिए प्यार और सॉफ्ट कॉर्नर है और वह निश्चित रूप से महसूस करती है कि वह एक बेटे की तरह है, लेकिन असली में समर की तरह नहीं.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शिवम खजूरिया ने रिवील कर दी आगे की कहानी, कहा- आप मेरे किरदार से बहुत अधिक…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें