Loading election data...

Anupama: ‘मैं घर लौटने वाला था क्योंकि…’, स्ट्रगल के दिनों को यादकर छलका अनुपमा के ‘नकुल’ का दर्द

अनुपमा में नकुल के किरदार से अमन माहेश्वरी को काफी लोकप्रियता मिल गई है. घर-घर में उसकी पहचान हो गई है. एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल को यादकर वो भावुक हो उठे. उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद किया.

By Divya Keshri | June 29, 2023 2:47 PM

Anupama: टीवी सीरियल ‘अनुपमा‘ की कहानी जल्द ही नया मोड़ लेगी. अनुपमा अमेरिका जाने वाली है और इसे लेकर शाह परिवार काफी खुश है. अनुज भी उसकी सफलता के रास्ते में रोड़ा नहीं बनना चाहता. लेकिन एक शख्स है, जो अनुपमा को खुश देखकर जल रहा है. वो है नकुल, जो अनुपमा को मिली इतनी बड़ी जिम्मेदारी से खुश नहीं है. नकुल का किरदार अमन माहेश्वरी निभा रहे है.

अनुपमा के नकुल का छलका दर्द

अनुपमा में नकुल के किरदार से अमन माहेश्वरी को काफी लोकप्रियता मिल गई है. घर-घर में उसकी पहचान हो गई है. हालांकि ईटाइम्स से एक इंटरव्यू में अमन ने अपने संघर्ष वाले दिनों को याद किया. एक्टर ने बताया, बड़े अच्छे लगते हैं 2 के बाद मैं बेरोजगार हो गया, 6 महीने तक मेरे पास कोई काम नहीं था. सच कहूं तो, मैं घर लौटने वाला था क्योंकि मुझे कुछ अच्छा नहीं मिला. मैंने जाने के लिए अपना बैग पैक कर लिया था और मुझे अनुपमा से फोन आया. मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे इसमें काम करने का मौका मिला.

छवि पांडे ने छोड़ा अनुपमा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छवि पांडे ने अनुपमा शो अलविदा कह दिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी में दिया. एक फोटो शेयर कर छवि ने बताया कि ये उसका आखिरी दिन है. हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि वो क्यों इसे छोड़ रही है. मेकर्स उनका ट्रैक खत्म करने जा रहे है.

Also Read: Anupama की माया ने शो को कहा अलविदा! इस वजह से अचानक एक्ट्रेस ने छोड़ा शो

अनुपमा में क्या दिखाया जाएगा?

अनुपमा शो के ट्रैक की बात करें तो जैसे ही अनुपमा कपाड़िया हाउस आती है, अनुज आरती की थाली के साथ उसका स्वागत करता है. तभी, मैया आती है और थाली फेंक देती है और अनुपमा को मरने का श्राप देती है ताकि वह उसे और अनुज को अकेला छोड़ सकें. अनुपमा को अनुज का वीजा पेपर दिखाती है और बताती है कि न केवल अनुपमा बल्कि अनुज भी उसके साथ यूएसए जा रहा है. इसके बाद अनुज, माया को थप्पड़ मार देता है.

Next Article

Exit mobile version