profilePicture

Anupama: राही, माही के बाद प्रेम की जिंदगी में होगी इस ‘मिस्ट्री वुमन’ की एंट्री, कहा- मेरे किरदार का नाम प्रार्थना है

राजन शाही के शो अनुपमा में एक नयी एंट्री होने वाली है. इसके आने से प्रेम की जिंदगी में बड़ा बदलाव होगा. श्रीमद रामायण फेम एक्ट्रेस इसमें एंट्री ले रही है.

By Divya Keshri | December 14, 2024 12:51 PM
an image

Anupama: सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा माही, अनु को प्रेम से शादी करने की अपनी इच्छा के बारे में बताती है. दूसरी तरफ प्रेम, राही से अपने दिल की बात कहने वाला होता है, लेकिन तभी वहां आग लग जाती है. राही वीडियो कॉल पर होती है और जब वह आग को देखती है तो घबरा जाती है. प्रेम, राही को आग में फंसा देखता है. राही को बचपन की घटना याद आती है, जब डिंपल की जान आग ने ले ली थी. इस बीच अब सुनने में आ रहा है कि शो में एक नयी एंट्री होने वाली है.

अनुपमा में होगी जल्द नयी एंट्री

अनुपमा के जल्द ही एक नयी मिस्ट्री वुमन की एंट्री होने वाली है. उसे देखकर प्रेम के होश उड़ जाएंगे. सीरियल में श्रीमद रामायण फेम एक्ट्रेस शीर्षा तिवारी की एंट्री होने वाली है. टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट की मानें तो शीर्षा, प्रेम की बहन के किरदार में दिखेंगी. हालांकि ये अभी तक क्लियर नहीं हुआ है. एक्ट्रेस ने सीरियल में अपनी एंट्री को कंफर्म कर दिया है. एक्ट्रेस ने बताया कि, ”कैरेक्टर के बारे में मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि मैं एक मिस्ट्री वुमन के तौर पर एंट्री कर रही हूं. मेरे किरदार का नाम प्रार्थना है और उसका कनेक्शन प्रेम से है. हालांकि वह किस तरह से प्रेम से जुड़ी हुई है ये एक रहस्य है जो आपको कहानी आगे बढ़ने पर पता चलेगा.”

राही को आग से बचाएगा प्रेम

वहीं, अनुपमा के ट्रैक की बात करें तो सीरियल में दिखाया जाएगा कि राही को आग में घिरा देखकर प्रेम उसे बचाता है. वह उसे सुरक्षित जगह ले जाता है. राही कै पैनिक अटैक आ जाता है और प्रेम उसे शांत करवाता है. प्रेम उसे भरोसा दिलाता है कि उसे कुछ नहीं हुआ है और वह सेफ है. राही उसे डर की वजह से गले लगा लेती है. प्रेम उसे आश्वस्त करता है कि कुछ भी उसे कुछ नहीं होगा क्योंकि वह उसके साथ है. प्रेम बताता है कि वह आग से इतना क्यों डर रही थी, इसकी पीछे की वजह वह जानता है.

Also Read- Anupama: शाह हाउस लौटी अनुपमा, जिग्ना ने लगाया राही पर ये आरोप, माही को लग रहा इस बात का डर

Also Read- Anupama: अधूरी रह गई अनुपमा-अनुज की लव स्टोरी, गौरव खन्ना ने शो को कहा अलविदा, कहा- अनुज का चैप्टर बंद हो गया

Next Article

Exit mobile version