18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Spoiler: क्या अनुज को ही कातिल मानने लगी है अनुपमा? समर की मौत के बाद डिंपी का असली चेहरा आएगा सामने!

अनुपमा का नया प्रोमो काफी भावुक करने वाला है. वीडियो में दिखाया गया है कि समर की मौत के बाद अनुपमा घर में अपने बेटे की तसवीर को पकड़कर बैठी हुई है और तभी अनुज कमरे में आता है. अनुज उससे पूछता है, "तुम ठीक तो हो अनु?"

Anupama Spoiler: सीरियल अनुपमा में इन दिनों खूब सारे टर्न एंड ट्विस्ट आ रहे है. अनुपमा के लिए आने वाले दिन काफी कठिन होने वाले है. शाह परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटने वाला है. समर की मौत से कहानी काफी बदल जाएगी. डिंपी विधवा हो जाएगी और उसके साथ ही शाह परिवार और कपाड़िया हाउस में सबकी जिंदगी बदल जाएगी. ऐसा लगता है कि समर अनुज को बंदूक की गोली से बचाने की कोशिश में मर जाएगा. समर का असली हत्यारा सोनू होगा, लेकिन वनराज इसके लिए अनुज को दोषी ठहराएगा. अनुपमा पूरी तरह से इस खबर को जानने के बाद बेचैन है. ऐसा लग रहा है कि अनुपमा और अनुज आखिरकार अलग हो जाएंगे. काफी मुश्किलों के बाद अनुपमा और अनुज एक साथ वापस आए है, लेकिन लग रहा है कि फिर से वो अलग हो जाएंगे. नया प्रोमो सामने आया है जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अनुपमा अपने प्यारे बेटे समर की तसवीर लेकर बैठी दिख रही है और वो उसकी आंखों में आंसू है.

अनुपमा का नया प्रोमो

अनुपमा का नया प्रोमो काफी भावुक करने वाला है. वीडियो में दिखाया गया है कि समर की मौत के बाद अनुपमा घर में अपने बेटे की तसवीर को पकड़कर बैठी हुई है और तभी अनुज कमरे में आता है. अनुज उससे पूछता है, “तुम ठीक तो हो अनु?” अनुपमा जैसे ही उसे देखती है उसे समर का चेहरा याद आने लगता है. जिसके बाद उसे वनराज दिखता है, जो अनुपमा से कहता है, तुम्हीं इसे लेकर आई थी ना इसने हमेशा हमारा बेटा छीन लिया. तुम्हारे पति ने इस बच्ची को विधवा कर दिया. जिसके बाद अनुज, अनुपमा से कहता है, कब तक खुद को यूं सजा देती रहोगी. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. तुम्हारी ये हालत मैं नहीं देख सकता हूं.

https://twitter.com/KirthiTweets/status/1708524954399232373

अनुपमा ने अनुज से कही ऐसी बात

प्रोमो में आगे दिखाया गया है कि अनुपमा, अनुज से कहती है कि जैसे ही आपको देखती हूं तो मुझे मेरा खोया हुआ बेटा याद आता है. अनुपमा उसे सॉरी बोलकर वहां से चली जाती है. वहीं, आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि क्लब में समर, हसमुख, अनुज, वनराज और तोशु डांस करते है. सोनू और उसके दोस्त ताना मारते हैं कि अंकल मूड में हैं. अनुज क्रोधित हो जाता है, लेकिन वनराज उसे उन्हें अनदेखा करने के लिए कहता है. सोनू और उसके दोस्त लड़कियों को परेशान करने लगते हैं। अनुज क्रोधित हो जाता है, समर उसे वहां से लेकर डांस फ्लोर पर लेकर चला जाता है.

Also Read: Anupama: कौन है समर का कातिल? इस शख्स की वजह से गई अनुपमा के बेटे की जान, सामने आया बड़ा सच

सोनू देगा समर को धमकी

अनुपमा के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि समर, सोनू और उसके दोस्त जूस में शराब मिला रहे हैं. समर उसे ऐसा नहीं करने देता. सोनू ने उसे धमकी दी कि वह वहां से चला जाए, नहीं तो वह उसे मारेगा. अनुज वहां आ जाता है और उन्हें बिहेव करने बोलता है. वो समर को वहां से लेकर चला जाता है. वहीं, शाह हाउस में सारी लेडिज अपनी पार्टी करते है. सब डांस करते है और फिर खीर खाते है. डिंपी पहले अपने खराब बर्ताव को लेकर सबसे मांफी मांगती है. पाखी कहती है कि वो भी मां बनना चाहती है. इसपर लीला कहती है कि पहले उसे खुद बच्चों जैसा बिहेव करना छोड़ना चाहिए. उसे अधिक के साथ अपने रिश्ते सुधारने चाहिए.

समर को लग जाएगी गोली

समर, वनराज, तोशू और अनुज क्लब जाते है. वहां वो जिस टेबल पर बैठते है, वो किसी सोनू नाम के शख्स के नाम से बुक होता है. सोनू टेबल पर आता है और वनराज, अनुज और अन्य को कहीं और पार्टी करने के लिए कहता है. अनुज कहता है कि मैनेजर ने उसे टेबल दी है और इसपर सोनू कहता है कि उसे नहीं पता कि वो आज आएगा. जिसके बाद अनुज और वो लोग टेबल चेंज कर लेते है. हालांकि वो सोनू और उसकी गैंग अनुज, वनराज और तोशू से भिड़ जाते है. जिसके बाद वो गुंडे अनुज पर गोली चला देते है. इस बीच समर आ जाता है बीच में और उसे गोली लग जाती है. जिसके बाद समर की मौत हो जाती है. वहीं, कुछ रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि समर की मौत के बाद डिंपी विलेन बन जाएगी.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में एकता कपूर की ये नागिन लेगी एंट्री! टीवी का पॉपुलर एक्टर बनेगा अभीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें