Anupama: नई राही ने शो की बढ़ती TRP पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं जो भी शो करती हूं उसमें…
Anupama: सीरियल अनुपमा की टीआरपी में इस हफ्ते बड़ा उछाल देखने को मिला. शो ने धमाकेदार कमबैक करते हुए टॉप 2 में अपनी जगह बना ली है. अब राही की भूमिका निभाने वाली अद्रिजा रॉय ने इसपर रिएक्ट किया.
Anupama: रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा में मेकर्स ने हाल ही में बड़ा बदलाव किया. जहां अलीशा परवीन को शो से निकाल दिया गया और उनकी जगह अद्रिजा रॉय की एंट्री हुई. एक्ट्रेस के आने का फायदा अब टीआरपी रिपोर्ट पर देखने को मिल रहा है. जहां सीरियल बीते कुछ महीनों से टॉप 4 में स्थिर हो गई थी. वहीं अब इसने छलांग मारते हुए नंबर 2 में अपनी जगह बना ली है. लगता है दर्शकों को नई राही की एक्टिंग पसंद आ रही है. अब अद्रिजा ने इसपर रिएक्ट किया है.
अनुपमा की बढ़ रही रेटिंग पर क्या बोली अद्रिजा रॉय
अभिनेत्री से जब पूछा गया कि क्या वह शो में ‘लक फैक्टर’ लाती हैं, क्योंकि उनकी एंट्री से रेटिंग में लगातार सुधार हो रहा है. उसी के बारे में बोलते हुए, अद्रिजा ने इंडिया फोरम से बात करते हुए कहा, ” थू थू थू! नहीं, मैं नहीं मानती कि यह मेरी वजह से है. मुझे लगता है कि स्टोरीलाइन महत्वपूर्ण है. किसी एक इंसान की कहानी नहीं होती है, सबको अच्छा करना होता है. जितना महत्वपूर्ण मेरा अच्छा करना है, उतना ही महत्वपूर्ण रूपाली मैम का अच्छा करना है और बाकी लोगों का भी. सबका योगदान महत्वपूर्ण है. जब से मैंने शो में एंट्री की थी, तो मुझे इसकी कहानी बहुत दिलचस्प लगी. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे शो का हिस्सा बनने का मौका मिला. मैं बस इतना कह सकती हूं कि आने वाले ट्रैक का इंतजार करें, यह बहुत दिलचस्प होने वाला है.”
नंबर वन शो बनाना चाहती हैं अद्रिजा रॉय
शो के परफॉर्मेंस के बारे में आगे बोलते हुए, अद्रिजा ने कहा, ”मेरे लिए लक फैक्टर होने से कोई लेना देना नहीं है. बस मैं दिल से चाहती हूं कि हम जल्द ही नंबर वन पर आ जाए. मैं जो भी शो करती हूं, मैं चाहती हूं कि वह नंबर वन ही हो. मुझे लगता है कि हर अभिनेता ऐसा चाहता है, लेकिन मुझसे पहले ये शो रूपाली मैम और राजन सर का है.”
अद्रिजा ने ट्रोलिंग को लेकर कही यह बात
शो में लगातार हो रही ट्रोलिंग पर बात करते हुए अद्रिजा ने कहा कि जब मैं शो में शामिल हुई, तो मुझे बहुत नकारात्मकता का सामना करना पड़ा और मैं इसके बारे में कुछ भी नहीं कर सकी. मैं किसी को जवाब तो नहीं दे सकती थी. मैंने बस यही सोचा कि कोई मेरे काम को पसंद करे या ना करे यह उन पर है, लेकिन मुझे लगता है कि टीआरपी अब उन सभी का जवाब है. इससे पता चलता है कि दर्शक मुझे पसंद कर रहे हैं. वह शो को पसंद कर रहे हैं और मैं इस बात से बहुत खुश हूं.”
यह भी पढ़ें- Anupama: शिवम खजूरिया ने राजन शाही संग अपने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरी 2 दिन की छुट्टी कैंसिल…
यह भी पढ़ें- Anupama Upcoming Twist: प्रेम की फैमिली पर राही ने उठाए सवाल, क्या कोठारी कभी बहू के रूप में करेगा स्वीकार