13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: सीरियल में आये लीप को लेकर सागर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कहानी में नया मोड़…

Anupama: राजन शाही स्टारर सीरियल अनुपमा हर दिन के साथ मजेदार होता जा रहा है. सीरियल में सागर का किरदार निभाने वाले नितिन बाबू ने हाल ही में आए लीप को लेकर बात की है. उन्होंने कहा, टाइम जंप को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली.

Anupama: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा हर किसी के दिलों पर राज कर रहा है. इसकी कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. हाल ही में मेकर्स ने शो में लीप पेश किया, जिसके बाद अनुपमा और अनुज हमेशा के लिए अलग हो गए. अब राजन शाही के शो में सागर का किरदार निभाने वाले नितिन बाबू ने रूपाली गांगुली संग काम करने और शो में आने वाले जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न को लेकर बात की है.

सागर और नितिन में क्या है कॉमन

नितिन बाबू ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बात करते हुए कहा, रियल में वह एक चीज को छोड़कर पूरी तरह से अपने किरदार की तरह हैं. उन्होंने कहा, “अपने नाम की तरह, वह जीवन में क्लियर और फोक्सड हैं. हम दोनों बड़ों का सम्मान करते हैं, महिलाओं के साथ सम्मान और प्यार से पेश आते हैं.” उन्होंने कहा कि सागर का एक भावनात्मक पक्ष भी है, जो तब सामने आता है जब वह अनुपमा को कठिन परिस्थितियों में देखता है. इसी तरह, मैं भी अपनी मां को दुखी नहीं देख सकता, इसलिए मुझे लगता है कि सागर कई मायनों में मेरे जैसा ही है.

Read Also- Anupama Upcoming Twist: आध्या की नहीं हुई है मौत, अब शुरू होगी मीनू और सागर की लव स्टोरी, वनराज फिर बनेगा विलेन

Read Also- Anupama: क्या बीच में ही अनुपमा शो छोड़ रही रूपाली गांगुली, एक्ट्रेस ने राजन शाही के सामने रखी ये गुजारिश

लीप को लेकर क्या बोले नितिन बाबू

सीरियल अनुपमा में हाल ही में छह महीने का लीप आया है. जिसपर नितिन ने कहा कि इसे टाइम जंप को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. उन्होंने कहा, “जब से लीप के बाद पहला एपिसोड ऑन-एयर हुआ, सोशल मीडिया हैंडल मैसेज से भर गया. दर्शकों ने मुझे सागर के रूप में खुली बांहों से स्वीकार किया है, और अब यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपने किरदार को सही ठहराऊं ताकि दर्शक इसे देखने का आनंद ले सकें. दर्शकों को पहले से ही कहानी में नया मोड़ पसंद आ रहा है.”

नितिन ने रूपाली गांगुली की तारीफ में कही यह बात

नितिन ने अपनी को-स्टार रूपाली गांगुली की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “सीरियल का हर सीन जो मैंने उनके साथ किया है, वह मेरे लिए सबसे अच्छा है. यह सेट पर मेरा पहला दिन था और रूपाली मैडम ने बहुत प्यार से मेरा वेलकम किया और मुझे कंफर्टेबल बनाया. इससे सच में मेरे परफॉर्मेंस को अच्छा करने में मदद मिली. वह रियल लाइफ में काफी विनम्र और पॉजिटिव माइंड वाली है.”

Entertainment Trending Videos

Also Read- Anupama Twist: आध्या को गायब करने के पीछे है इन दो शख्स का हाथ, उम्मीद की किरण बनकर आएगी मीनू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें