Anupama: ख्याति नहीं ये है प्रेम की असली मां, मरने से पहले राही से अपने पोते की शादी करवाना चाहती है मोटी बा

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि मोटी बा ख्याति पर अपना गुस्सा निकालती है. मोटी बा कहती है उसके वजह से ही प्रेम घर छोड़कर गया है. ख्याति को ये बात चुभ जाती है और वह रोने लगती है.

By Divya Keshri | January 31, 2025 10:34 AM
an image

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि मोटी बा, अनुपमा और ख्याति के बीच तुलना करती है. मोटी बा, ख्याति को उनके परिवार में दरार लाने के लिए दोषी ठहराती है. वह कहती है कि ख्याति की वजह से ही प्रेम घर छोड़कर चला गया था. मोटी बा कहती है कि वह ख्याति और पराग की शादी के बाद टूटे हुए अपने परिवार को जोड़ने में लगी थी. ये सब सुनकर ख्याति काफी परेशान हो जाती है और रोते हुए अपने कमरे में चली जाती है. पराग उससे पूछता है कि वह क्यों रो रही है.

पराग की बातें सुनकर मोटी बा की तबीयत होगी खराब

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि ख्याति कहती है कि जब प्यार उसने और पराग ने किया तो, हर बार सजा सिर्फ उसे ही क्यों मिलती है. पराग उसे समझाने की कोशिश करती है, ताकि उसका दर्द कम हो सकें. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पराग मोटी बा को अल्टीमेटम देता है. पराग उसे प्रेम और खुद में से किसी एक को चुनने के लिए कहता है. पराग कहता है कि अगर वह अपने पोते को अपने बेटे से ज्यादा महत्व देती है, तो उसे अपने बेटे को मरा हुआ मान लेना चाहिए. मोटी बा ये सुनकर टूट जाती है और वह बेहोश हो जाती है.

ख्याति नहीं गायत्री है प्रेम की असली मां

मोटी बा के बारे में सुनते ही उनसे मिलने प्रेम कोठारी हाउस आता है. उसके साथ अनुपमा और राही भी जाते हैं. मोटी बा अनु से अनुरोध करती है कि वह प्रेम और राही की शादी देखना चाहती है और ये उसकी आखिरी इच्छा है. अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में प्रेम की असली मां के चेहरे से नकाब हटेगा. प्रेम की मां ख्याति नहीं बल्कि गायत्री है. अपनी मां की मौत का जिम्मेदार प्रेम, ख्याति और पराग को मानता है.

यह भी पढ़ें- Anupama: गिरती टीआरपी के बीच इन 2 एक्टर्स की शो में होगी एंट्री, प्रेम के अतीत से हटेगा पर्दा

यह भी पढ़ें- Anupama: क्या ये एक्ट्रेस रूपाली गांगुली को करेगी रिप्लेस? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई

Exit mobile version