Anupama: प्रेम की सच्चाई जानकर अनु करेगी ये काम, राही के उड़ जाएंगे होश

Anupama: अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनु, प्रेम के बारे में पूछती है कि वह कहां है. प्रेम जैसे ही घर आता है, अनु उसे जोरदार थप्पड़ मारती है. अनु घरवालों को बताती है कि प्रेम, पराग का बेटा है.

By Divya Keshri | January 21, 2025 2:03 PM

Anupama: राजन शाही के सीरियल अनुपमा लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा और पराग एक-दूसरे से मिलते हैं. पराग कहता है वह एक पिता के रूप में उससे मिलने आया है. पराग उसे बताता है कि प्रेम उसका बेटा है. अनु ये जानकर पूरी तरह से शॉक्ड हो जाती है. उसे याद आता है कि प्रेम ने उससे अपनी पहचान छिपाकर रखा है. पराग कहता है अनु ने प्रेम को अपना निशाना बनाया क्योंकि वह उसके पैसे और स्टेटस के पीछे पड़ी है. वह उसे अपने बेटे से दूर रहने के लिए कहता है.

प्रेम का सच जानकर अनुपमा हो जाएगी परेशान

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनु, पराग को समझाती है कि उसे प्रेम के परिवार के बारे में कुछ पता नहीं था. दूसरी तरफ प्रेम को समझ नहीं आता कि वह अपने परिवार के बारे में राही को कैसे बताए. प्रेम को डर है कि राही को ये सच्चाई कोई और ना बता दे. दूसरी तरफ बा पराग से पूछती है कि आखिर वह किस वजह से अनु से मिलने गया था. प्रार्थना उनकी बात सुन लेती है. दूसरी तरफ अनु अपने घर वापस आती है और राही उसे परेशान देखकर काफी चौंक जाती है. राही उससे पूछती है कि वह इतने देर से कहां गायब थी और उसने अपना फोन भी घर पर छोड़ दिया था.

प्रेम को थप्पड़ मारेगी अनुपमा

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनु, प्रेम के बारे में पूछती है कि वह कहां है. प्रेम जैसे ही घर आता है, अनु उसे जोरदार थप्पड़ मारती है. सब कोई देखकर ये चौंक जाता है. अनु बताती है कि प्रेम, पराग का बेटा है. अनु उसपर इल्जाम लगाती है कि उसने उसके विश्वास और भावनाओं का मजाक बना दिया. प्रेम चुपचाप उसकी बातें सुनता है. अब देखना होगा कि प्रेम, अनु को क्या जवाब देता है.

यह भी पढ़ें- Anupama: गिरती टीआरपी के बीच इन 2 एक्टर्स की शो में होगी एंट्री, प्रेम के अतीत से हटेगा पर्दा

यह भी पढ़ें- Anupama: क्या ये एक्ट्रेस रूपाली गांगुली को करेगी रिप्लेस? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई

Next Article

Exit mobile version