Anupama: सालों बाद अनुपमा के तलाक को लेकर ये शख्स करेगा बात, मोटी बा या राही नहीं, इसकी चिंता करेगा प्रेम

Anupama:सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि शाह परिवार को लंच पर कोठारी परिवार बुलाता है. हालांकि अनु को लगता है कि इसमें कोठारी परिवार की कोई चाल है. सारा परिवार पूरी तरह से तैयार होकर उनके घर जाते हैं.

By Divya Keshri | January 27, 2025 2:59 PM

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि शाह परिवार तैयार होकर कोठारी फैमिली के घर लंच पर जाएगा. पूरा शाह परिवार उनके भेजे गए कार से उनके घर जाता है, जबकि अनु ऑटो से जाती है. अनु को शक होता है कि कोठारी फैमिली का उन्हें लंच पर बुलाने का कोई तो प्लान है. हवेली पहुंचने पर शाह परिवार उनका स्वागत भव्य तरीके से करते हैं. उनपर वह गुलाब की पंखुड़ियां बरसाते हैं. तोशू कहता है कि उन्हें कोठारी परिवार से शाही स्वागत मिल रहा है. ख्याति, प्रेम और राही की आरती उतारती है.

अनुपमा की मदद के लिए जाएगा प्रेम

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि मोटी बा कहती है कि प्रेम अपने प्यार के साथ पहली बार घर आ रहा है. मोटी बा उसे गले लगाने के लिए जाती है, तभी अनुपमा का पैर फिसल जाता है और वह गिरने वाली होती है. प्रेम उसे बचा लेता है और उससे पूछता है कि उसे चोट तो नहीं लगी. मोटी बा और पराग को ये देखकर जलन होता है. सब कोई खाने के टेबल पर बैठते हैं, तभी उनका एक स्टाफ आता है और कहता है कि मोटी बा से मिलने कोई निर्मला नाम की औरत आई है.

पराग बातों ही बातों में अनुपमा को याद दिलाएगा उसका तलाक

सीरियल में दिखाया जाएगा कि मोटी बा स्टाफ को कहती है कि उन्हें वह लोग नहीं पसंद है, जो तलाक के बारे में सोचते हैं. घरवाले नोटिस करते हैं कि ये महिला उनसे अभी तक तीन बार मिलने आ चुकी है, लेकिन वह नहीं मिलती है. वह सबको बताती है कि उनके परिवार में अभी तक किसी का तलाक नहीं हुआ है और ना होगा. पराग फिर सबको बताता है कि उनके जेनरेशन के लोग भी तलाक का ऑप्शन ले रहे हैं. ये बात बताते हुए पराग, अनु की तरफ कमेंट करता है. ये बात सुनकर अनु सहित पूरा शाह परिवार चौंक जाता है.

यह भी पढ़ें- Anupama: गिरती टीआरपी के बीच इन 2 एक्टर्स की शो में होगी एंट्री, प्रेम के अतीत से हटेगा पर्दा

यह भी पढ़ें- Anupama: क्या ये एक्ट्रेस रूपाली गांगुली को करेगी रिप्लेस? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई

Next Article

Exit mobile version