9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama शो में एंट्री करेंगी ये एक्‍ट्रेस, पाखी और अनुपमा की जिंदगी में आयेगा नया मोड़, PHOTO

anupama parull chaudhry to enter rupali gangully and sushant pandey enter in the show bud : सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) लगातार टीआरपी लिस्‍ट में नंबर वन पर बना हुआ है. शो की कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही हैं. शो में सुधांशु पांडे, रूपाली गांगुली और मदालर्सा शर्मा लीड रोल में हैं. जारी ट्रैक के अनुसार, पाखी किडनैप होने से बच गई.

Anupama : सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) लगातार टीआरपी लिस्‍ट में नंबर वन पर बना हुआ है. शो की कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही हैं. शो में सुधांशु पांडे, रूपाली गांगुली और मदालर्सा शर्मा लीड रोल में हैं. जारी ट्रैक के अनुसार, पाखी किडनैप होने से बच गई. अनुपमा और वनराज से उसे बचा लिया. काव्‍या फिर कुछ बड़ा प्‍लान करनेवाली है. इस बीच शो में नयी एंट्री होनेवाली है. राजन शाही के शो में पारुल चौधरी की एंट्री करने जा रही हैं.

एक्‍ट्रेस शो में डॉ. मधु चोपड़ा नाम का एक किरदार निभाएंगी, जो पाखी की (मुसकान बामने) की मनोवैज्ञानिक है. उन्‍होंने अपने दृश्यों की शूटिंग शुरू कर दी है. डॉ. मधु चोपड़ा उनकी बेटी पाखी को लेकर सलाह देंगी. वो पाखी को इस मानसिक तकलीफ से उबारने में मदद करेंगी. पारुल शो में एक वेस्‍टर्न और मॉडर्न लुक में नजर आएंगी. जो उनके रीयल लाईफ से मिलता-जुलता है.

Undefined
Anupama शो में एंट्री करेंगी ये एक्‍ट्रेस, पाखी और अनुपमा की जिंदगी में आयेगा नया मोड़, photo 2

इस बारे में बात करते हुए कि उन्हें उस भूमिका को स्वीकार करने का फैसला क्यों किया गया, इस बारे में स्‍पॉटब्‍वॉय से बातचीत में पारुल कहती हैं, “सबसे पहले, मैं हमेशा राजन सर के साथ काम करना चाहती थी और मैं बहुत खुश हूं कि यह आखिरकार हो रहा है. दूसरे, अनुपमा अभी नंबर वन शो है और मैं इसका हिस्सा बनकर खुश हूं. मैंने अपने करियर में इस तरह का किरदार कभी नहीं निभाया है. ज्यादातर लोगों ने मुझे निगेटिव, ग्लैमरस भूमिकाओं में देखा है, इसलिए नई भूमिका निभाना दिलचस्प होगा.”

Also Read: कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल की डेब्‍यू ‘Time To Dance’ का ट्रेलर देख बेहद खुश सलमान खान, पोस्‍टर शेयर कर कही ये बात

उन्‍होंने आगे कहा,’ अनुपमा की लोकप्रियता अविश्वसनीय है. मुझे खुशी है कि मैं शो में भी अपना योगदान दूंगी. सुधांशु पांडे और रूपाली गांगुली अद्भुत कलाकार हैं और उनके साथ काम करना आसान होगा. यह मेरा उनके साथ काम करने का पहला मौका है. मैं इस अनुभव को संजोए रखना चाहती हूं. ” उन्‍होंने कोरोना में शूटिंग करने को लेकर कहा कि, हमें बस सावधानी बरतने और हर समय मास्क पहनने की आवश्यकता है. ”

बता दें कि, साल 2021 की सातवें हफ्ते की बार्क (BARC India) टीआरपी रिपोर्ट में भी अनुपमा टॉप पर है. आनेवाला एपिसोड दिलचस्‍प होनेवाला है. पाखी दिमागी रूप से काफी परेशान हैं, वहीं अनुपमा और वनराज उसे संभालने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन काव्‍या दोनों को पास देखकर कोई बड़ा प्‍लान करनेवाली है.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें