Anupama: शिवम खजुरिया ने राही को अचानक शो से निकालने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- राजन शाही से पूछा तो…

Anupama: राजन शाही के शो से अलीशा परवीन को रातों-रात रिप्लेस कर दिया गया. उनकी जगह अद्रिजा रॉय ने ले ली है. अब शिवम खजुरिया ने इसपर बात की है.

By Ashish Lata | December 21, 2024 1:33 PM
an image

Anupama: रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा में राही का किरदार निभाने वाली अलीशा परवीन को रिप्लेस किए जाने की खबर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. फैंस उनके अचानक शो छोड़ने से हैरान है. हालांकि अलीशा का कहना है कि उन्हें बिना बोले शो से निकाल दिया गया है. अब शिवम खजुरिया ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

अलीशा परवीन को रिप्लेस किए जाने पर शिवम खजुरिया ने तोड़ी चुप्पी

प्रेम की भूमिका निभाने वाले शिवम खजुरिया ने इंडिया फोरम का कहना है कि वह अलीशा को रिप्लेस करने के पीछे के कारण से बिल्कुल अनजान हैं. एक्टर से यह भी पूछा गया कि क्या गिरती टीआरपी की वजह से यह सब हुआ है. इसपर शिवम ने कहा, ”ऐसा नहीं है कि शो की रेटिंग गिर गई है. शो अब भी टॉप 5 में है, यह उतना बुरा नहीं है, हमारे पास इस वीक 2.3 रेटिंग था. अलीशा परवीन का बाहर जाना मेरे लिए भी शॉकिंग था. मुझे कल रात रोमेश सर की जन्मदिन पार्टी में इसके बारे में पता चला. मुझे भी समझ नहीं आ रहा है कि ऐसा क्यों हुआ, ऐसा कुछ तो हुआ भी नहीं था. उन्होंने सभी के साथ बहुत अच्छा रिश्ता शेयर किया, जिसमें प्रोडक्शन भी शामिल था.”

अद्रिजा रॉय की एंट्री पर क्या बोले शिवम

शिवम ने आगे खुलासा किया कि उन्होंने पिछली रात पार्टी में ही राजन शाही से इस बारे में बात की थी, लेकिन उन्होंने कहा कि कुछ चीजें हमारे हाथ में नहीं होती है. एक्टर ने कहा कि अलीशा एक अच्छी लड़की थी और उनके साथ शूटिंग करना मजेदार था. अद्रिजा रॉय की एंट्री को लेकर शिवम ने कहा कि उन्हें मैं पर्सनली नहीं जानता हूं. मैं ‘इमली’, ‘कुंडली भाग्य’ जैसे शोज में उनके काम के बारे में सुना हूं. मुझे उम्मीद है कि अनुपमा में वह अच्छा काम करेंगी.

Also Read- Anupama: 2 महीने में ही शो को अलविदा कहने पर राही ने तोड़ी चुप्पी, अलीशा परवीन ने कहा-मुझे नहीं पता ये क्यों हुआ

Also Read- Anupama: कौन होगी नयी राही? अलीशा परवीन को ये एक्ट्रेस करेगी रिप्लेस, जानें नाम

Exit mobile version