Anupama: शिवम खजूरिया ने शो में काम करने को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- स्क्रीन शेयर करना…

Anupama: रूपाली गांगुली के शो अनुपमा में शिवम खजूरिया प्रेम की भूमिका निभाते हैं. एक्टर ने शो में काम करने को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि अगर आप मेहनत करेंगे, तो सपने जरूर सच होते हैं.

By Ashish Lata | January 8, 2025 2:57 PM

Anupama: राजन शाही का ब्लॉकबस्टर शो अनुपमा में कुछ दिनों पहले लीप आया था. जिसके बाद कहानी जबरदस्त ढंग से बदल गई. रूपाली गांगुली साइडलाइन हो गई और मेन लीड के तौर पर शिवम खजूरिया की एंट्री हुई. एक्टर शो में प्रेम की भूमिका निभा रहे हैं. उनकी राही संग जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. सीरियल का लेटेस्ट ट्रेक उनकी और माही की शादी को दिखाता है. अब एक्टर ने स्टारप्लस का शो करने पर खुशी जताई है.

शिवम खजूरिया ने सीरियल अनुपमा में काम करने पर तोड़ी चुप्पी

शिवम खजूरिया ने इंडिया फोरम संग बात करते हुए कहा, 2024 मेरे लिए सीखने वाला साल रहा है. मैंने खुद पर काम किया और धैर्य-अनुशासन सीखा. मैं एक महान विरासत वाले शो में काम कर रहा हूं, जिसका नाम अनुपमा है. इस शो में मुझे कई बेहतरीन कलाकारों संग स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला. मैं इसके लिए आभारी हूं. रूपाली गांगुली जैसी एक्ट्रेस के साथ सीन करना मेरे लिए काफी बड़ी बात है.

शिवम खजूरिया पहले ये रिश्ता क्या कहलाता है में करते थे काम

शिवम खजूरिया अनुपमा से पहले ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोहित की भूमिका निभा रहे थे. हाल ही के दिनों में रूपाली गांगुली का शो काफी सुर्खियों में रहा था, क्योंकि रातों-रात अलीशा परवीन को बाहर कर दिया गया था. एक्ट्रेस खुद काफी हैरान थी. उन्होंने कहा कि मुझे भी पता नहीं कि निर्माता ने ऐसा फैसला क्यों लिया. उनकी जगह अद्रिजा रॉय को कास्ट किया गया. लेटेस्ट एपिसोड में शिवम खजूरिया और अद्रिजा की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें- Anupama: अनुपमा की गिरती TRP पर निर्माता राजन शाही ने किया रिएक्ट, कहा- हम अच्छा कंटेंट देने में…

यह भी पढ़ें- Anupama: गिरती टीआरपी के बीच इन 2 एक्टर्स की शो में होगी एंट्री, प्रेम के अतीत से हटेगा पर्दा

Next Article

Exit mobile version