15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama में होगी नयी एंट्री, प्रेम के परिवार के आने से मचेगा शाह हाउस में बवाल, शुरू होगी इन दोनों की लव स्टोरी

Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माही और राही दोनों गुजराती सुपरस्टार प्रतियोगिता में फाइनल राउंड में पहुंचती है. अनु दोनों को अपना घुंघरू देती है.

Anupama: अनुपमा में दिखाया जाएगा कि माही और राही के बीच टेंशन बढ़ते जा रहा है. राही से प्रेम प्यार करता है और प्रेम से माही प्यार करती है. प्रेम खुद को अकेला बताता है. हालांकि जल्द ही शो में उसके परिवार की एंट्री होने वाली है. उसने कभी अपने परिवार के बारे में नहीं बताया. उसके पिता एक अमीर बिजनेसमैन है. वहीं, लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो शाह परिवार प्रतियोगिता गुजराती सुपरस्टार को लेकर उत्साहित है. इस प्रतियोगिता में जीतने वाले को 10 लाख रुपये और अमेरिका जाने का मौका मिलेगा.

अनुपमा में कब होगी प्रेम के परिवार की एंट्री

प्रेम शाह परिवार का एक अहम सदस्य बनते जा रहा है. प्रेम के दिल में अब राही है और राही इस बात से अनजान है. मेकर्स सीरियल में प्रेम की फैमिली को लेकर आने वाले हैं. फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रेम की फैमिली नवंबर या दिसंबर के पहले वीक में एंट्री कर सकती है. मेकर्स ने कई दिलचस्प टर्न और ट्विस्ट प्लान किया है. प्रेम की कहानी जल्द ही आखिरकार सामने आ जाएगी.

कौन जीतेगा गुजराती सुपरस्टार प्रतियोगिता

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि माही और राही दोनों गुजराती सुपरस्टार प्रतियोगिता में फाइनल राउंड में पहुंचती है. राही प्रतियोगिता को जीतना चाहती है और शाह और अनु को छोड़कर जाना चाहती है. जबकि माही ये प्रतियोगिता प्रेम के दिल में अपनी जगह और अनुपमा का सपोर्ट लेने के लिए जीतना चाहती है. अनु, माही और राही को अपना घुंघरू देती है और दोनों को अच्छे से परफॉर्म करने के लिए कहती है. प्रतियोगिता से परी और ईशानी बाहर हो चुकी है और बा चाहती है माही प्रतियोगिता जीत जाए. बा को लगता है कि पुरस्कार राशि से परिवार को आर्थिक रूप से मदद मिलेगी. हालांकि दोनों में से कौन जीतेगा, ये तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा.

Also Read- Anupama के सेट पर मौत की खबर पर प्रेम ने तोड़ी चुप्पी, शिवम खजूरिया बोले- मैंने इस बारे में कुछ…

Also Read- Anupama: शो के सेट पर बड़ा हादसा, करंट लगने से टीम के इस शख्स की हुई मौत, दुख में डूबे कलाकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें