Anupama: आध्या को बदमाशों से बचाएगा ये शख्स, अनु के पास सालों बाद आया पार्सल, अनुज से है कनेक्शन

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि बा, अनु को बचाये हुए पैसे जिगर को देने के लिए कहती है. अनु कहती है वह पैसे अब उसके पास नहीं है. ये बातें सुनकर पाखी, तोशू और सारे लोग हैरान हो जाते हैं.

By Divya Keshri | October 28, 2024 2:48 PM
an image

Anupama: अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने के लिए तैयार हो जाए. सीरियल में दिखाया जाएगा कि आध्या को कुछ बदमाश घेर लेते है. आध्या उनको खुद से दूर रहने के लिए कहती है. तभी कोई आता है और बदमाशों को मारता है. आध्या बेहोश हो जाती है. अगली सुबह अनु, आध्या को घर में नहीं पाती और उसे लगता है कि वह बाहर टहलने गई होगी. तभी उसे कावेरी की आवाज आती है, जो उसे आध्या के बारे में बताती है. अनु, आध्या को बाहर सोते देखती है.

अनुपमा में क्या दिखाया जाएगा

सीरियल में दिखाया जाएगा कि प्रेम आता है और उसे आध्या के बारे में बताता है. प्रेम बताता है कैसे उसने आध्या को बदमाशों से बचाया. तभी आध्या बेहोश होकर गिर जाती है क्योंकि उसे बहुत बुखार होता है. अनु उसको थैंक्यू कहती है और तभी आध्या को होश आ जाता है. आध्या, प्रेम से उसके घर आने पर गुस्सा करती है. वहीं, जिगर भाई आते है और अनु से कहते हैं कि अगर उसने 2 महीन का रेंट नहीं दिया तो वह अनु की रसोई पर ताला लगा देगा.

अनु को मिला अनुज के नाम का एक लेटर

बा, अनु को अपने बचाये हुए पैसे जिगर को देने के लिए कहती है. अनु कहती है वह पैसे अब उसके पास नहीं है. अनु फिर बताती है कि उसने राही के आश्रम के लिए सारे पैसे दे दिए. ये सुनकर घर वाले काफी शॉक्ड हो जाते हैं और अनु को सुनाने लगते हैं. अनु कहती है वो उसके पैसे थे और उसने अपनी बेटी पर खर्च कर दिए. अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पोस्टमैन आता है और आध्या को एक पार्सल देता है. आध्या वह पार्सल अनु को देती है. जैसे ही अनु बॉक्स खोलती है, उसमें अनुज का नाम, एक पेंडेट और एक लेटर होता है.

Also Read- Anupama: क्या रूपाली गांगुली की वजह से किंजल ने छोड़ा शो? निधि शाह बोली- मेरे सीन्स काटे गए…

Also Read- Anupama: शाह हाउस लौटते ही राही करने लगी सबको परेशान, अनु को सताने के लिए आध्या ने बनाया मास्टर प्लान

Exit mobile version