25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: अनुपमा को उसके ही बिजनेस से निकालने का प्लान बना रहा ये शख्स, राही और प्रेम आएंगे करीब

Anupama: अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनु के राही को बिजनेस पार्टनर बनाने पर तोशू काफी नाराज होता है. वह राही के सामान को फेंकने लगता है. अनु उसे समझाने की कोशिश करती है.

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि किंजल, तोशू से पूछती है कि वह किस बात को लेकर परेशान है. तोशू बताता है कि अनु ने राही को अपने बिजनेस में पार्टनरशिप दे दी है. राही, तोशू की बात सुनकर उसे समझाने की कोशिश करती है. तोशू उसे उसके मामले में ना पड़ने के लिए कहता है और उसे घर से निकालने की धमकी देता है. किंजल, राही की योग्यता पर सवाल करती है और कहती है वह बिजनेस को नहीं चला पाएगी.

राही के मन में चल रहा ये प्लान

सीरियल में दिखाया जाएगा कि राही सबके सामने अनु की रसोई का नाम बदलने का प्रप्रोजल रखती है. वह इसे बदलकर अनु और राही की रसोई करने को कहती है. नये बोर्ड में यही नाम होता है. वह अपने मन में सोचती है फ्यूचर में इसका नाम बदलकर वह राही की रसोई कर देगी. अनु, राही के नये आइडिया पर उसकी सराहना करती है. राही बिजनेस को रीब्रांड करने का सोचती है. एक दूसरे सीन में राही गलती से प्रेम से टकरा जाती है और दोनों साथ में झूले पर गिर जाते हैं. दोनों को ऐसे अनु देखकर चौंक जाती है. माही, प्रेम और राही को देखकर गुस्सा हो जाती है.

प्रेम के प्यार में दीवानी हुई माही

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि परी एक आउटफिट डिजाइन करती है और प्रेम से पूछती है ये ड्रेस कैसी लग रही है. प्रेम उसे एक ऑरेंज आउटफिट देता है और इसे मोती की बालियों के साथ पहनने के लिए कहता है. माही उनकी बातें सुनती है और उसे लगता है कि प्रेम को ऑरेंज कलर बहुत पसंद है. वह खुद के लिए ऑरेंज कलर की ड्रेस खोजती है. परी अपने आउटफिट को राही को पहनने के लिए कहती है ताकि वह उसे डिजाइनर के पास भेज सकें. इस बीच, माही, प्रेम का ध्यान खींचने के लिए तैयार होती है. उसे लगता है कि प्रेम उसे देखकर उसका दीवाना हो जाएगा.

Also Read- Anupama के सेट पर मौत की खबर पर प्रेम ने तोड़ी चुप्पी, शिवम खजूरिया बोले- मैंने इस बारे में कुछ…

Also Read- Anupama: शो के सेट पर बड़ा हादसा, करंट लगने से टीम के इस शख्स की हुई मौत, दुख में डूबे कलाकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें