Anupama: प्रेम का प्रप्रोजल ठुकरा देगी राही, माही करेगी शादी की प्लानिंग, मिस्ट्री वुमन की जल्द होगी एंट्री

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि राही को आग में फंसा देखकर अनु डर जाती है. हालांकि राही की मदद के लिए प्रेम आता है और उसे आग से बाहर निकालता है. दूसरी तरफ माही, प्रेम से शादी करने के सपने देखती है.

By Divya Keshri | December 15, 2024 12:15 PM

Anupama: अनुपमा में दिखाया जाएगा कि पार्टी में सबको खाना खाते और एंजॉय करते देख, राही काफी खुश होती है. राही केक लाने के लिए किचन की ओर जाती है. प्रेम सोचता है उसे अपने दिल की बात राही से कह देनी चाहिए. वह बगीचे में से कुछ फूल तोड़ता है और उससे एक रिंग बनाता है. राही, अनु को वीडियो कॉल करती है और कहती है सबको खाना बहुत पसंद आया और उसे बहुत सारे ऑर्डर मिल गए. दोनों जब बात करती है, तभी अनु देखती है कि राही के पीछे आग लग गई है. अनु उसे वहां से भागने के लिए कहती है.

राही को आग से बचाएगा प्रेम

सीरियल में दिखाया जाएगा कि राही आग देखकर एक भाग नहीं पाती. उसे पुरानी बातें याद आ जाती है. तभी प्रेम आता है और राही को उठाकर आग से दूर ले जाता है. अनु ये देखकर चैन की सांस लेती है. प्रेम, राही को शांत कराता है और कहता है उसे कुछ नहीं होगा. प्रेम उससे कहता है कि वह उससे प्यार करता है. उसने जो फूलों से रिंग बनाई होती है, वह उसे पहना देता है. राही उसकी बातें सुनकर चौंक जाती है. प्रेम कहता है वह अपना पूरा जीवन तुम्हारे साथ बिताना चाहता है.

क्या राही ने ठुकराया प्रेम का प्रप्रोजल

माही, अनुपमा को बताती है कि उसे प्रेम से प्यार हो गया है और वह उससे शादी करना चाहती है. अनु उससे कहती है कि पहले वह इस बारे में प्रेम से बात करेंगे और उसके परिवार वालों के बारे में जानेंगे. माही ये जानकर खुश हो जाती है. दूसरी तरफ प्रेम, राही से कहता है कि उसे पता है कि वह शादी से डरती है, लेकिन वह सिर्फ एक मौका चाहता है. राही वहां से चली जाती है और उसके साथ से वह रिंग गिर जाता है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु एक लड़की को टेम्पो दुर्घटना से बचाती है और उसे एक पर्स मिलता है. उसमें प्रेम और उस लड़की की फोटो होती है. कहा जा रहा है कि वह प्रेम की बहन हो सकती है.

Also Read- Anupama: राही, माही के बाद प्रेम की जिंदगी में होगी इस ‘मिस्ट्री वुमन’ की एंट्री, कहा- मेरे किरदार का नाम प्रार्थना है

Also Read- Anupama: शाह हाउस लौटी अनुपमा, जिग्ना ने लगाया राही पर ये आरोप, माही को लग रहा इस बात का डर

Next Article

Exit mobile version