Anupama: राजन शाही ने रूपाली गांगुली के शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये शो दर्शकों के लिए कितना…

Anupama: राजन शाही के शो अनुपमा को रूपाली गांगुली क्विट नहीं कर रही. एक्ट्रेस ने फैंस को बता दिया कि वह शो का हिस्सा है. अब राजन शाही ने रूपाली गांगुली के शो छोड़ने वाली अफवाहों पर रिएक्ट किया.

By Divya Keshri | January 5, 2025 1:33 PM

Anupama: अनुपमा फेम रूपाली गांगुली राजन शाही के शो अनुपमा में लीड रोल निभाती है. हाल ही में खबर आई कि रूपाली शो को क्विट करने वाली है. जिसके बाद उनके चाहने वाले परेशान हो गए. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया कि शो में 15 साल का लीप आएगा, जिसके बाद अनु का किरदार खत्म हो जाएगा. हालांकि ये सारी खबरें महज अफवाह निकली और रूपाली ने फैंस को बताया कि वह शो नहीं छोड़ रही. अब रूपाली के शो छोड़ने वाली अफवाहों पर राजन शाही ने रिएक्ट किया.

राजन शाही ने रूपाली गांगुली के अनुपमा से बाहर जाने पर तोड़ी चुप्पी

राजन शाही ने रूपाली गांगुली के अनुपमा से बाहर होने की अफवाहों को खारिज किया. निर्माता दीपा शाही और राजन शाही ने इस बारे में कहा, ”हम लोग एक चीज क्लियर करना चाहते हैं कि इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है. शुरुआत से अनुपमा एक ऐसा शो है जो भावनाओं और रिश्तों का जश्न मनाता है. इसकी सफलता का क्रेडिट टीम और क्रू की कड़ी मेहनत के साथ-साथ फैंस के प्यार और सपोर्ट को जाता है. हम जानते हैं कि ये शो दर्शकों के लिए कितना मायने रखता है और हम आपको इसके बारे में बताते रहेंगे. अगर ऐसा कुछ बड़ा अपडेट देना होगा तो हम यकीनन आपको बताएंगे.”

रूपाली गांगुली ने कहा- अटकलों पर ध्यान न दें

वहीं, रूपाली गांगुली ने कहा कि, ”जिन लोगों ने मुझे सपोर्ट किया है, उनसे मैं कहना चाहती हूं कि प्लीज अनुपमा देखते रहे. मेरा शो चलता रहना चाहिए. राजन जी शो के क्रिएटर है और उनका विजन अनुपमा है. जब तक वह चाहेंगे, तब तक मैं पूरी मेहनत और पैशन से काम करती रहूंगी. मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी कि ये शो कई सालों तक चलता रहे. हालांकि ये सिर्फ शुरूआत है और बेस्ट अभी आने वाला है मेरे दोस्तों. इसलिए प्यार भेजते रहे और मैं मेहनत करती रहूंगी. अटकलों पर ध्यान न दें.”

यह भी पढ़ें- Anupama: क्या ये एक्ट्रेस रूपाली गांगुली को करेगी रिप्लेस? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई

यह भी पढ़ें- Anupama: कौन हैं अद्रिजा रॉय? जो बनेगी अनुपमा की बेटी, निभाएगी नयी राही का किरदार

Next Article

Exit mobile version