Anupama: अलीशा परवीन को शो से निकाले जाने पर राजन शाही ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे क्रू टीम के साथ अगर कोई…

सीरियल अनुपमा से अचानक अलीशा परवीन को मेकर्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. उन्हें ऐसे बाहर निकाले जाने पर सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गई. अब इसपर शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने अपना रिएक्शन दिया है.

By Divya Keshri | December 31, 2024 8:26 AM
an image

Anupama: सीरियल अनुपमा से अलीशा परवीन को अचानक बाहर निकाल दिया गया. अलीशा को शो से ऐसे निकाले जाने पर दर्शक चौंक गए. निर्माता राजन शाही ने ये फैसला क्यों लिया इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें लगने लगी. अलीशा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें हटाने को लेकर उन्हें पहले बताया नहीं गया था. अलीशा ने मेकर्स के फैसले पर हैरानी जताई थी. अब राजन शाही ने अपने शो से एकटर्स को हटाए जाने के विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

अलीशा परवीन को अनुपमा से निकाले जाने पर राजन शाही ने कही ये बात

राजन शाही ने टेली चक्कर को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि, मेरे क्रू टीम के साथ अगर कोई बदतमीजी करें तो मैं वह बिल्कुल भी सह नहीं सकता. मैंने हाल ही में एक लड़की को निकला है और मैं उनके बारे में ज्यादा कुछ बोल नहीं सकता क्योंकि एक एक्टर के तौर पर मैं उनकी इज्जत करता हूं. मैंने तीन बार इस बारे में चैनल को भी बताया था और उसके बाद मैंने ये फैसला किया था. हालांकि एक्टर ने अलीशा का नाम नहीं लिया.

जानें अनुपमा में क्या दिखाया जा रहा

वहीं, अनुपमा में राही के किरदार में अब अद्रिजा रॉय दिख रही है और उन्होंने अलीशा परवीन को रिप्लेस किया है. ट्रैक की बात करें तो सीरियल में दिखाया जा रहा है कि माही को प्रेम के प्यार के बारे में पता चल गया है. वह जान गई है कि प्रेम, राही से प्यार करता है. माही अपने जान देने की कोशिश करती है और राही उसे बचा लेती है. माही, अनु से कहती है कि उससे प्रेम प्यार नहीं करता और वह सारी चीजें फेंकने लगती है. उसे अनु बड़ी मुश्किल से संभालती है. दूसरी तरफ राही, प्रेम के प्यार को ठुकरा देती है. वह प्रेम से माही का प्यार अपनाने के लिए कहती है.

यह भी पढ़ें- Anupama: कौन होगी नयी राही? अलीशा परवीन को ये एक्ट्रेस करेगी रिप्लेस, जानें नाम

यह भी पढ़ें- Anupama: कौन हैं अद्रिजा रॉय? जो बनेगी अनुपमा की बेटी, निभाएगी नयी राही का किरदार

Exit mobile version