18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: अनुपमा की गिरती TRP पर निर्माता राजन शाही ने किया रिएक्ट, कहा- हम अच्छा कंटेंट देने में…

Anupama: टीआरपी लिस्ट में अनुपमा हमेशा नंबर एक पर रहता था. हालांकि कुछ हफ्तों से शो की रेटिंग में गिरावट आई है. अब राजन शाही ने गिरती टीआरपी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Anupama: पिछले कुछ हफ्तों में टीआरपी लिस्ट में टॉप 1 पर रहने वाला शो अनुपमा की रेटिंग में गिरावट आई है. शो नंबर एक से अब चौथे नंबर पर आ गया है. अनुपमा की जगह सीरियल उड़ने की आशा ने ले ली है. मेकर्स शो की गिरती टीआरपी पर काफी परेशान है. अब इसपर निर्माता राजन शाही ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि टीआरपी सभी के लिए मायने रखती है, अभिनेताओं से लेकर कैटरर्स तक.

अनुपमा की गिरती टीआरपी से परेशान हैं राजन शाही

राजन शाही ने टेली टॉक इंडिया से बातचीत में कहा कि, लोग अक्सर कहते हैं कि टीआरपी से उन्हें मतलब नहीं. टीआरपी मेरे लिए मैटर करता है, लेकिन मैं एक अच्छा कंटेट देने में विश्वास रखता हूं. डीकेपी हमेशा सीमित शो पर ध्यान केंद्रित करने में विश्वास करता है ताकि उनकी क्वालिटी बढ़ाई जा सके. ये रिश्ता क्या कहलाता है में कई उतार-चढ़ाव देखे गए. ग्राफ में ग्राफ में उतार-चढ़ाव बहुत ही स्वाभाविक है.” गौरतलब है कि अनुपमा 4 साल से अधिक समय से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. इस शो ने रुपाली गांगुली को काफी पॉपुलर कर दिया है.

उड़ने की आशा को लेकर क्या बोले राजन शाही?

कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा के शो उड़ने की आशा ने अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक की जगह पर अपना कब्जा कर लिया है. इस बारे में राजन शाही ने कहा, ये देखकर अच्छा लग रहा कि गुड शोज नंबर एक पर आ रहा है. किसी दिन हम भी वापस आएगा. मेरी उनके लिए शुभकामनाएं है. हम लोग सक्सेस पाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. वहीं, शो के ट्रैक की बात करें तो एक प्रोमो सामने आया था, जिसमें घर की सारी महिलाओं को एक के बाद उल्टी आता है और सबको लगता है कि वह चारों मां बनने वाली है. प्रोमो काफी मजेदार था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें