Anupama: रूपाली गांगुली का क्या है बॉलीवुड कनेक्शन? एक्ट्रेस अनुपमा के लिए मेकर्स की नहीं थी पहली पसंद
Anupama:रूपाली गांगुली सात साल तक शोबिज की दुनिया से दूर रही. हालांकि उन्होंने राजन शाही के सीरियल अनुपमा से टीवी की दुनिया में वापसी की और छा गई. उन्होंने की शोज में काम किया है, लेकिन क्या आप उनका बॉलीवुड कनेक्शन जानते हैं.
Anupama: टीवी शो अनुपमा में रूपाली गांगुली लीड रोल निभा रही हैं. शो की वजह से उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ी है और आज वह टीवी जगत की महंगी एक्ट्रेसेस में से एक है. रूपाली ने अनुपमा से पहले कई शोज में काम किया है, जिसमें उनके निभाए गए किरदार मोनिशा को सबसे ज्यादा लाइमलाइट मिला. शो साराभाई वर्सेज साराभाई में एक्ट्रेस ने मोनिशा का रोल प्ले किया था. हालांकि बहुत कम लोगों को पता होगा कि एक्ट्रेस का नाता बॉलीवुड से भी है.
रूपाली गांगुली ने फिल्मों में भी किया है काम
रूपाली गांगुली ने 7 साल की उम्र में बॉलीवुड फिल्म ‘साहेब’में एक्टिंग किया था. ये फिल्म उनके पिता अनिल गांगुली की ओर से निर्देशित किया गया था. मूवी साल 1985 में रिलीज हुई थी और इसमें अनिल कपूर, उत्पल दत्त, अमृता सिंह और राखी ने काम किया था. उसके अलावा रूपाली ने फिल्म ‘बलिदान’ में भी काम किया है. हालांकि दोनों मूवीज में एक्ट्रेस ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. उन्होंने मेरा यार मेरा दुश्मन, दो आंखें बारह हाथ, अंगारा और सतरंगी पैराशूट में एक्टिंग किया है.
अनुपमा के लिए रूपाली गांगुली नहीं थी मेकर्स की पहली पसंद
रूपाली गांगुली के पिता अनिल गांगुली एक निर्देशक और स्क्रीनप्ले राइटर है,जबकि उनके भाई विजय गांगुली एक निर्माता हैं. शोबिज से सात साल का ब्रेक लेने के बाद एक्ट्रेस ने सीरियल अनुपमा से टीवी की दुनिया में वापसी किया है. हालांकि सीरियल के लिए मेकर्स की पहली पसंद वही नहीं थी. मेकर्स ने अनुपमा का किरदार पहले जूही परमार, मोना सिंह, गौरी प्रधान, साक्षी तंवर को ऑफर किया है. हालांकि उन्होंने इस किरदार को मना कर दिया और फिर ये रूपाली को मिल गया. आज ये सीरियल टीआरपी में नंबर वन पर है और दर्शकों को काफी पसंद है. शो की कहानी दर्शकों को बांधे हुए है.
यह भी पढ़ें- Anupama: गिरती टीआरपी के बीच इन 2 एक्टर्स की शो में होगी एंट्री, प्रेम के अतीत से हटेगा पर्दा
यह भी पढ़ें- Anupama: क्या ये एक्ट्रेस रूपाली गांगुली को करेगी रिप्लेस? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई