Anupama: शो में अनुज की वापसी पर रूपाली गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अनुपमा की जिंदगी का…

Anupama: राजन शाही के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में अनुज की वापसी होगी या नहीं, ये फैंस जानना चाहते हैं. रूपाली गांगुली ने गौरव खन्ना की वापसी को लेकर अपनी बात रखी है.

By Divya Keshri | December 16, 2024 10:42 AM
an image

Anupama: राजन शाही के शो अनुपमा में 15 साल का लीप कुछ महीने पहले ही आया था. लीप के बाद अनुज यानी गौरव खन्ना वापस शो में नहीं लौटे. फैंस को उम्मीद थी कि अनुज की वापसी सीरियल में होगी. हालांकि गौरव ने फैंस को बता दिया कि शो में फिलहाल उनका चैप्टर खत्म हो गया है. हालांकि अभी भी फैंस को उम्मीद है कि अनुज शो में आ सकते हैं. इसपर रूपाली गांगुली ने चुप्पी तोड़ी है.

अनुज की वापसी पर रूपाली गांगुली ने तोड़ी चुप्पी

रूपाली गांगुली ने टेलीचक्कर से बातचीत में बताया कि क्या अनुज यानी गौरव खन्ना शो अनुपमा में वापस आएंगे. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, ”मुझे भी उतना ही पता है जितना फैंस को पता है. मैं चाहती हूं कि अनुज अभी वापस आ जाए. ये तो राजन जी ही जानते हैं कि कब क्या होने वाला है. अनुपमा की जिंदगी का धागा राजन जी ही है. मुझे भी कुछ भी मीडिया के बारे में ही पता चलता है. कुछ दिन पहले ही गौरव का एक इंटरव्यू आया था, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था. मुझे इसके बारे में कुछ पता नहीं है.”

रूपाली गांगुली ने कहा, मैंने कभी भी राजन जी…

रूपाली गांगुली ने आगे कहा, ”मैं सिर्फ जाती हूं और अपना काम करती हूं. मैंने कभी भी राजन जी से आने वाले फ्यूचर ट्रैक को लेकर कुछ नहीं पूछा. उन्होंने अनुपमा बनाया है और उन्हें जो सही लगेगा वह करेंगे. मुझसे जो कहा जाता है मैं वह करती हूं.” बता दें कि अनुपमा में गौरव खन्ना ने अनुज कपाड़िया का किरदार निभाया था. अनुज और अनुपमा की केमेस्ट्री फैंस को अच्छी लगती थी. उनके शो छोड़ने से पहले सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा ने भी शो क्विट कर दिया था. गौरव ने सीआईडी, कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन, मेरी डोली तेरे अंगना, जीवन साथी जैसे शोज में काम किया है.

Also Read- Anupama Twist: अपना अतीत क्यों छिपा रहा प्रेम, इस लड़की को देख जाएगा छिप, अनुपमा को होगा शक

Also Read- Anupama: राही, माही के बाद प्रेम की जिंदगी में होगी इस ‘मिस्ट्री वुमन’ की एंट्री, कहा- मेरे किरदार का नाम प्रार्थना है

Exit mobile version