Anupama: स्टार प्लस के शो अनुपमा में राही की भूमिका निभाने वाली अलीशा परवीन अब शो का हिस्सा नहीं है. अलीशा शो में अक्टूबर 2024 में शामिल हुई थी और 2 महीने में ही मेकर्स ने उन्हें शो से बाहर कर दिया. अब उनकी जगह सीरियल में अद्रिजा रॉय ने ले ली है और उसका ट्रैक शुरू भी हो चुका है. इस बीच सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा हो रही थी कि रुपाली गांगुली ने अलीशा को सीरियल में रिप्लेस करवाया है. अब इसपर रुपाली ने रिएक्ट किया है.
अलीशा परवीन को अनुपमा से रिप्लेस करने पर क्या बोलीं रुपाली गांगुली
रुपाली गांगुली से जब सीरियल अनुपमा से अलीशा परवीन को रिप्लेस करवाने पर पूछा गया तो उन्होंने अपना जवाब दिया. रुपाली ने एबीपी को बताया कि मुझे कितना पता होता है ये सवाल आपको राजन शाही जी और स्टार प्लस से पूछना चाहिए. आपको उनसे ये पूछना चाहिए कि रुपाली को कितना पता है और उसकी कितनी चलती है. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि मैंने आजतक एक लाइन नहीं चेंज करवाई और मुझे सबकुछ उनके हिसाब से करना होता है.
अपनी जान देने की कोशिश करेगी माही
अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जाएगा कि माही, सुन लेती है कि प्रेम, राही से प्यार करता है नाकि उससे. हालांकि माही को लगता था कि प्रेम उससे प्यार करता है, लेकिन सच्चाई जानने के बाद उसका दिल टूट जाता है. माही पूल में कूदकर अपनी जान देने की कोशिश करती है. माही को पानी में डूबता देख शाह परिवार उसकी मदद के लिए आता है. राही पानी में कूद जाती है और उसे बचाने की कोशिश करती है. वह उसे बचा भी लेती है. अनु उससे पूछती है कि उसने ऐसा क्यों किया. माही बताती है कि उसे पता चल गया है कि प्रेम उससे प्यार नहीं करता और वह ये सच्चाई जानने के बाद जीना नहीं चाहती. दूसरी तरफ राही और प्रेम ये जानकर शॉक्ड हो जाते हैं कि माही को इस बारे में कैसे पता चला.
यह भी पढ़ें- Anupama: कौन होगी नयी राही? अलीशा परवीन को ये एक्ट्रेस करेगी रिप्लेस, जानें नाम
यह भी पढ़ें- Anupama: कौन हैं अद्रिजा रॉय? जो बनेगी अनुपमा की बेटी, निभाएगी नयी राही का किरदार