18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: रूपाली गांगुली सच में छोड़ रही हैं सीरियल, बोली- मैं हिस्सा नहीं बनना चाहती जहां…

सीरियल अनुपमा से रूपाली गांगुली को घर-घर पहचान मिली. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. बीते दिनों एक्ट्रेस ने एक स्टोरी लगाई थी. जिसे देखकर ऐसा लगा कि वह शो छोड़ने वाली है. अब एक्ट्रेस ने एक और पोस्ट से अफवाहों को हवा दे दी हैं.

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा दिलचस्प मोड़ पर है. हमने हाल ही में एक बड़ी लीप होते देखी थी. अनुपमा एक रेस्टोरेंट में शेफ की नौकरी के लिए अमेरिका पहुंची थी, लेकिन उसे पता चला कि रेस्टोरेंट बंद है. अनुपमा टूट जाती है और वह अपना पासपोर्ट, दस्तावेज और पैसे भी खो देती है. हालांकि, उसे दूसरी जगह नौकरी मिल जाती है. अनुपमा अपनी कुकिंग स्किल से सबका दिल जीत लेती हैं और उनके मशहूर यूट्यूब चैनल के बारे में भी सभी को पता चल जाता है. अनुज भी अमेरिका में है और छोटी अनु के साथ रहता है, जिसे अब आध्या (और्रा भटनागर) कहा जाता है. अनुज की अब श्रुति (सुकीर्ति कांडपाल) से सगाई हो चुकी है और वह उससे शादी करने की योजना भी बना रहा है. हालांकि जहां सीरियल का अपकमिंग ट्रैक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है और रूपाली की एक्टिंग की हर जगह तारीफ हो रही है. वहीं एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर लगातार ऐसी पोस्ट डाल रही हैं, जिसे देखकर लग रहा है कि वो सीरियल छोड़ रही हैं.

महाकाल मंदिर में पहुंचे रूपाली गांगुली

दरअसल रूपाली गांगुली इन-दिनों घूम रही हैं. अभिनेत्री कुछ दिनों पहले माता वैष्णों देवी के दरबार में पहुंची थी. अब उन्होंने मध्य प्रदेश के उज्जैन में प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. वह मंदिर में भस्म आरती में भी शामिल हुईं और बाबा महाकाल (भगवान शिव) का आशीर्वाद लिया. एएनआई से बात करते हुए, रूपाली ने कहा, “मैं 2020 में पहली बार यहां आई थी और जब मैं मुख्य मंदिर में बैठी, तो मुझे अनुपमा का फोन आया. तो यह एक तरह का आशीर्वाद था. तब से मैं जब भी महसूस करती हूं, यहां आती हूं.” आज की पूजा इतनी पवित्र है कि मेरी आंखों में आंसू आ गए. जय महाकाल.”

Undefined
Anupama: रूपाली गांगुली सच में छोड़ रही हैं सीरियल, बोली- मैं हिस्सा नहीं बनना चाहती जहां... 2

क्या अनुपमा छोड़ने का प्लान बना रही हैं रूपाली

अब रूपाली गांगुली का एक पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसमें लिखा है, मैं ‘ऐसी दुनिया का हिस्सा नहीं बनना चाहता जहां दयालु होना एक कमजोरी है’. एक्ट्रेस के फैंस इस इंस्टाग्राम स्टोरी को देखकर काफी ज्यादा दुखी हैं. उनका कहना है कि रूपाली क्या सच में शो छोड़ने वाली है या फिर कोई और बात है. बीते दिनों अभिनेत्री ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था. जिसे देखकर ऐसा लगा कि वह किसी को टार्गेट कर रही हैं और कुछ बताना चाहती है. इस पोस्ट ने फैंस के मन में कई सवाल खड़े कर दिए. रूपाली ने लिखा, ”मैं इतनी विनम्र हूं कि मुझे पता है कि मुझे रिप्लेस किया जा सकता है. यह जानने के लिए काफी समझदार हूं कि मेरे जैसा कोई और नहीं है.”

Also Read: Anupama: रूपाली गांगुली ने छोड़ा सीरियल! बोली- नहीं समझ पाई कि मुझे रिप्लेस किया…

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में क्या हुआ खास

अनुपमा (रूपाली गांगुली) और अनुज (गौरव खन्ना) 5 साल बाद मिलते हैं और वे दोनों अपने जीवन में आगे बढ़ने का दावा करते हैं, लेकिन अपने रिश्ते में फंस गए हैं. आज का एपिसोड MAan के बारे में था. आखिरकार अनुज को अनुपमा से मिलने का मौका मिलता है और वह उसे अमेरिका में देखकर खुश हो जाता है. अनुज को विश्वास नहीं हो रहा है कि उसकी अनु अमेरिका में है और कबूल करता है कि उसे लगता है कि वह आसपास है. अनुज टूट जाता है और अनु को बताता है कि उसने उसे क्यों छोड़ा और सवाल किया कि हर रिश्ते में झगड़े होते हैं लेकिन दूर चले जाना कोई समाधान नहीं है. अनु उसे बताती है कि उसे एहसास हुआ कि उसके अतीत ने उनके रिश्ते को प्रभावित किया और यहां तक ​​कि लगातार बोझ उठाने की कोशिश ने भी उसे बेचैन कर दिया, इसलिए उसने केवल उसकी खुशी के लिए उससे नाता तोड़ लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें