Anupama: अनुज के बाद रूपाली गांगुली भी छोड़ रही राजन शाही का शो अनुपमा? आएगा लीप, होगी नये किरदारों की एंट्री

Anupama: रूपाली गांगुली अनुपमा में लीड रोल निभाती है. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि एक्ट्रेस शो छोड़ने वाली है. साथ ही ऐसा कहा जा रहा कि शो में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं.

By Divya Keshri | January 4, 2025 7:40 AM
an image

Anupama: हिट टीवी शो अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. रूपाली की पहचान अनुपमा की वजह से आज घर-घर में हो गई है. उनकी शो कई महीनों से टीआरपी लिस्ट में नंबर एक पर थी, लेकिन कुछ हफ्तों से शो की रेटिंग कम हुई है. शो पहले नंबर से गिरकर अब चौथे नंबर पर आ गया है. दूसरी तरफ अलीशा परवीन को शो से निकालने के बाद शो काफी चर्चा में आ गया था. राही का रोल निभा रही अलीशा को मेकर्स ने रातों-रात शो से रिप्लेस कर दिया. इस बीच सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि रूपाली गांगुली जल्द ही राजन शाही के शो को अलविदा कह सकती है.

क्या रूपाली गांगुली सीरियल अनुपमा को कहेगी अलविदा?

अनुपमा में 15 साल के लीप के बाद शो को कई किरदारों ने अलिवदा कहा दिया. कुछ समय पहले ही अनुज यानी गौरव खन्ना ने सो छोड़ने की बात फैंस को बताई थी. अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा कि रूपाली गांगुली भी अब शो को अलविदा कह रही हैं. सूत्रों की मानें तो, शो में जब लव ट्रायंगल बनना शुरू होगा, तो वह इसे अलविदा कह देगी. एक्ट्रेस आने वाले तीन महीनों में शो से किनारा कर लेगी, ऐसा कहा जा रहा है. हालांकि ना तो इसपर मेकर्स और ना ही एक्ट्रेस ने कोई बयान दिया है. अभी कुछ भी कंफर्म नहीं है.

अनुपमा में आएगा 15 साल का लीप

वहीं, कहा जा रहा है कि शो में एक बार फिर से 15 साल का लीप आएगा, जिसके बाद ट्रैक की कहानी राही और प्रेम पर फोकस हो जाएगी. इसके अलावा शो में नये किरदारों की एंट्री होगी और एक और लव स्टोरी दिखाई जाएगी. हालांकि इसपर मेकर्स और एक्ट्रेस की तरफ कुछ कहा नहीं गया है. अगर ये अफवाहों सच साबित होती है तो फैंस रूपाली गांगुली को शो में काफी मिस करेंगे. ये भी देखना दिलचस्प होगा कि इतना बड़ा बदलाव फैंस कैसे स्वीकार करेंगे.

यह भी पढ़ें- Anupama: कौन होगी नयी राही? अलीशा परवीन को ये एक्ट्रेस करेगी रिप्लेस, जानें नाम

यह भी पढ़ें- Anupama: कौन हैं अद्रिजा रॉय? जो बनेगी अनुपमा की बेटी, निभाएगी नयी राही का किरदार

Exit mobile version