14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘Anupama’ की ‘काव्‍या’ ने शेयर की ये बोल्‍ड PHOTOS, पूल साइड में दिखा एक्‍ट्रेस का हॉट अंदाज

anupama serial kavya aka madalsa sharma flaunts tattoo in swimming pool actress bold photo viral on internet fans says this bud : स्‍टार प्‍लस के चर्चित शो 'अनुपमा' (Anupama) में काव्‍या के किरदार से लोगों का दिल जीत रही मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) सुर्खियों में हैं. वह सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं. अब एक्‍ट्रेस की कुछ तसवीरें वायरल हो रही है जिसमें उनका बोल्‍ड अंदाज लोगों को दीवाना बना रहा है.

Madalsa Sharma Kavya Bold Photo : स्‍टार प्‍लस के चर्चित शो ‘अनुपमा’ (Anupama) में काव्‍या के किरदार से लोगों का दिल जीत रही मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) सुर्खियों में हैं. वह सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं. अब एक्‍ट्रेस की कुछ तसवीरें वायरल हो रही है जिसमें उनका बोल्‍ड अंदाज लोगों को दीवाना बना रहा है. इस तसवीर वह पूल में पोज देते हुए पीठ पर बना टैटू दिखाती नजर आ हैं. उनका यह तसवीरें तेजी से वायरल हो रही है.

मदालसा शर्मा ने तसवीरें शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’ सौंदर्य उस पल की शुरुआत करता है जब आप खुद होने का फैसला करते हैं.’ इस तसवीर में मदालसा शर्मा ने बालों का पोनीटेल बनाया है और दिलकश पोज देती नजर आ रही हैं. उनका बिकनी लुक तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा,’ आप बहुत खूबसूरत हैं और प्रतिभाशाली मेरी माँ भी कहती है कि अनुपमा में काव्या बहुत सुंदर है. निर्देशक ने आपको अनुपमा में चुनकर सर्वश्रेष्ठ विकल्प दिया है.’ उनकी तसवीर पर लोग आग और दिल वाला इमोजी शेयर कर रहे हैं. उनकी अदाएं कमाल की लग रही हैं.

बता दें कि मदालसा शर्मा दिग्‍ग्‍ज बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू हैं. मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने अभिनेत्री मदालसा शर्मा से शादी की है. बता दें कि इन दिनों मदालसा अनुपमा शो में दिख रही है. उनका किरदार लोगों को पसन्द आ रहा है. वहीं यह शो टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है.

मदालसा ने साल 2009 में तेलुगू फिल्‍म ‘Fitting Master’ से एक्टिंग में डेब्‍यू किया था. इस फिल्‍म में उनके काम की तारीफ की गई. इसके अगले साल उन्‍होंने कन्‍नड़ फिल्‍म ‘Shourya’ में काम किया. इस फिल्‍म ने उनके करियर को एक नयी उड़ान दी. इसके बाद भी उन्‍होंने कुछ तेलुगू फिल्‍म में काम किया जिसमें उनकी अभिनय को सराहा गया. इसके बाद साल 2011 में उन्‍होंने फिल्‍म ‘एंजेल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

Also Read: Waada Hai Song : शहनाज गिल का नया गाना ‘वादा है’ रिलीज, अर्जुन संग खूब जम रही जोड़ी, यहां देखें Video

मदालसा का जन्‍म 26 सितंबर 1991 को मुंबई में हुआ था. उन्‍होंने मीठीबाई कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर की पढ़ाई की है. उन्‍होंने अपने एक बयान में कहा था कि वो हमेशा से जानती थी कि उन्‍हें एक एक्‍ट्रेस बनना है. मदालसा ने किशोर नमित कपूर के इंस्‍टीट्यूट से एक्टिंग सीखी है. उन्‍होंने गणेश आचार्य और श्‍यामक डावर की छत्रछाया में डांस भी सीखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें